Connect with us

Faridabad NCR

सरकार कर्मचारियों को आन्दोलन में जाने से रोकने की नियत से अधिकारियों की सलाह पर “नो वर्क नो पै” का पत्र जारी : नरेश कुमार शास्त्री

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 29 नवम्बर। नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री ने आज स्थान में बीके चौक स्थित नगर निगम कर्मचारी यूनियन कार्यालय में जिला कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए सरकार पर लगाये गम्भीर आरोप उन्होंने कहा सरकार कर्मचारियों को आन्दोलन में जाने से रोकने की नियत से अधिकारियों की सलाह पर “नो वर्क नो पै” का पत्र जारी कर कर्मचारियों को आंदोलन में जाने से रोकने के लिए इस कदम को उठाया गया है शास्त्री ने सरकार के इस कदम को घोर सफाई कर्मचारी एवं दलित विरोधी करार दिया।
नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री ने ने सरकार के इस कदम को दलित, सफाई कर्मचारी एवं सामाजिक न्याय विरोधी बताते हुए हुए कड़े शब्दों में आलोचना सरकार की आलोचना की है, जिला कमेटी की बैठक की अध्यक्षता नपा0 कर्म0 संघ के जिला प्रधान दिलीप सिंह बोहत ने की तथा मंच का संचालन जिला कोषाध्यक्ष अनिल चंडालिया ने किया। जिला कमेटी की बैठक में राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री के अलावा राज्य सचिव अनूप चंडालिया तथा राज्य उपाध्यक्ष कमल महिला सब कमेटी की राज्य सदस्य सुरेश देवी तथा ललिता देवी सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान गुरचरण खंडिया बलबीर सिंह बालगोहर शहाबुद्दीन मनोज शर्मा देवी चरण शर्मा अजय शास्त्री सुदेश कुमार रंजीत शुक्ला शिव कुमार आदि नेताओं सहित दर्जनों कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा के जिला प्रधान दिलीप सिंह बोहत व जिला सचिव नानक चंद खैरालिया तथा जिला कोषाध्यक्ष अनिल चंडालिया ने कहा कि संघ के राजव्यापी आंदोलन के तहत सरकार की तानाशाही तथा कर्मचारी विरोधी कदम का नगर निगम कर्मचारी डटकर मुकाबला करेंगे उन्होंने संघ के द्वारा घोषित आंदोलन
1 दिसंबर को निगम आयुत्त कार्यालय प्रदर्शन कर निगम आयुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन के माध्यम से मार्मिक अपील की जाएगी तथा नो वर्क नो पे के पत्र की प्रतियां जलाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार सफाई कर्मचारियों के साथ किए गए समझौते को लागू नहीं कर रही है, फैसले के खिलाफ एक तरफा कुछ राहत देने की घोषणा कर समाज के सबसे गरीब, शोषित, पीड़ित सफाई व सीवर कर्मचारियों को सम्मान जनक तरीके से बैठकर समझौता कर समझौतो को लागू करने की बजाय खैरात के तौर पर कुछ लाभ दे रही है। जिससे प्रदेश के सफाई कर्मचारी संतुष्ट नहीं असंतुष्ट सफाई कर्मचारी शहरी या ग्रामीण लगातार आंदोलन के रास्ते पर है, लगभग 51 दिनो से भी अधिक समय से ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की हड़ताल को चलाते हो गए हैं लेकिन सरकार बात करने को तैयार नही है, वहीं गुरुग्राम में गैर कानूनी छटनी के खिलाफ नगर निगम गुरुग्राम के सभी नियमित अनियमित अनुबंध ग्रामीण सफाई कर्मचारी चौकीदार लगभग 7000 की संख्या में 52 दिनों से हड़ताल पर हैं, सरकार इस आंदोलन को बातचीत कर मांगों का समाधान करके समाप्त करवाने की बजाय उत्पीड़न के रास्ते पर चलते हुए सफाई कर्मचारी नेताओं पर झूठे मुकदमे, टर्मिनेशन, चार्जसीट, सोकास नोटिस करके तथा नो वर्क नो पे का पत्र जारी कर आंदोलन को कुचलना चाहती है, नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा इस तानाशाही, अंग्रेजों के काले कानून के तहत जारी किए गए पत्रों एवं उत्पीड़न आत्मक पुलिसिया दमन का डट कर विरोध करेगा विरोध स्वरूप 1 दिसंबर को सड़कों पर उतरकर काले झंडों एव उल्टी झाड़ू हाथों में लेकर सरकार की तानाशाही का जोरदार विरोध करेंगे तथा , 4, 5 व 6 दिसंबर को कार्मिक भूख हड़ताल करगए तथा 14 व15 दिसंबर को दो दिवसीय टूल डाउन-पेन डाउन हड़ताल कर सरकार को करारा जवाब दिया जाएगा। जिला कमेटी की बैठक में अन्य के अलावा कुर्मी नेता महेश शर्मा कृष्ण चंडालिया प्रदीप सांवरिया कमलेश शकुंतला ज्ञानू देवी प्रेमपाल राजवीर शक्ति सिंह महेंद्र कुरिया राकेश चंडालिया आदि नेता भी उपस्थित थे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com