Faridabad NCR
नॉर्थलैंड इंटरनेशनल स्कूल ने सूचना साक्षरता के बुनियादी सिद्धांतों पर किया कार्यशाला का आयोजन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : नॉर्थलैंड इंटरनेशनल स्कूल ने सूचना साक्षरता के बुनियादी सिद्धांतों पर अध्यापकों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया।कॉलेज के प्राचार्य विकास शर्मा ने फैक्टशाला इंडिया मीडिया लिटरेसी नेटवर्क की ट्रेनर रचना कसाना का परिचय देते हुए कहा कि वर्तमान समय में गलत सूचना एक गंभीर समस्या का रूप ले चुकी है, इसलिए इसकी पहचान और सत्यापन अनिवार्य है। कार्यशाला का उद्देश्य आलोचनात्मक सोच और मीडिया साक्षरता उपकरणों के माध्यम से अध्यापकों को गलत सूचना के खिलाफ जागरूक करना था।
कार्यशाला के दौरान रचना कसाना ने बताया कि वे किसी भी फोटो, वीडियो या टेक्स्ट संदेश को कैसे सत्यापित कर सकते हैं। उन्होंने गूगल लेंस के जरिए फोटो खोजने की प्रक्रिया के बारे में बात की। उन्होंने विभिन्न फर्जी तस्वीरें और वीडियो दिखाए जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं और आगाह किया कि हमें ऐसी सामग्री को बिना जांचे आगे नहीं बढ़ाना चाहिए। उन्होंने वास्तविकता के बारे में संवेदनशील बनाने के लिए सामग्री की प्रामाणिकता की खोज के विभिन्न उदाहरण दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी फोटो या वीडियो के बारे में कोई राय बनाने से पहले उसमें दिखाए गए तथ्यों की जांच कर लेनी चाहिए। कई बार पुरानी तस्वीरें और वीडियो अन्य संदर्भों में वायरल हो जाते हैं और वास्तविकता से दूर होते हैं इसलिए हमें उस खबर की तारीख और स्थान की जांच करनी चाहिए। तकरीबन २० लोगो ने इस कार्यशाला का लाभ उठाया।इस कार्यशाला का आयोजन जया कौशिक की देख रेख में हुआ।