Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : हाल ही में फरीदाबाद में पुलिस कमिश्नर के रूप में कार्यभार संभालने वाले आईपीएस अधिकारी श्री ओपी सिंह ने एक बार फिर पुलिस के इंटरनल कम्यूनिकेशन के लिए वायरलेस सिस्टम पर ही भरोसा जताया है और पुलिस विभाग ने अपनी सभी पीसीआर व थाने चौकियों में वायरलेस सिस्टम को दुरुस्त कर लिया है। गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से आंतरिक कम्यूनिकेशन के लिए भी फरीदाबाद पुलिस ने वॉट्सएप को ही कंट्रोल रूम के रूप में इस्तेमाल करना शुरू कर दिया था। हालांकि पुलिस सूत्रों की मानें तो वॉट्सएप पर कम्यूनिकेशन उतना तेज नहीं था जितने की फरीदाबाद जैसे शहर में जरूरत है। बहुत बार तो वॉट्सएप मैसेज घंटों देखे ही नहीं जाते थे। कई बार होता यह था कि मोबाइल चार्जिंग में लगा है और पुलिसकर्मी बाहर है, ऐसे समय में भी जरूरी संदेश बिन पढ़े रह जाते थे। इस खामी को दूर करने और आंतरिक संदेशों को तुरंत संबंधित थानों चौकियों व राइडरों और पीसीआर तक पहुंचाने के लिए नव नियुक्त पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह के आदेश पर सभी वायरलेस सेट दुरुस्त किए गए हैं और संदेशों पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।