Connect with us

Faridabad NCR

नरक सिटी ही नही, अपराध सिटी भी बनता जा रहा है फरीदाबाद : धर्मबीर भड़ाना

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : १२ मई। हरियाणा में दिन-प्रतिदिन अपराध बढ़ता जा रहा है। ऐसी ही अपराध कि एक घटना फरीदाबाद के कृष्णा नगर से सामने आइ है, जिसमे आम आदमी पार्टी की वार्ड नंबर 14 की कार्यकर्ता निशा खैरालिया के पति सोनू उज्जैनवाल जोकि न्यूमैरो यूनो मेें मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं, बीती रात समय लगभग रात 09:35 बजे के करीब दो बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर नीलम पुल के समीप हाईवे, अजरौंदा लाल बत्ती से पिस्तौल लगाकर दो लाख की फिरौती मांगी और सोनू जी को मारते-पीटते सैक्टर 9 मार्केट फरीदाबाद एचडीएफसी बैंक रकम निकलवाने के लिए लेकर गये। एचडीएफसी बैंक के ्रञ्जरू में कार्ड डाला ही था तो वहां पर दो- तीन ग्राहक आ गए तो बदमाशों ने उन लोगों को देखकर अपनी पिस्तौल जैब में रखली तो सोनू उज्जैनवाल ने शोर मचा दिया शोर मचाने की वजह से लोग एकत्र हुए तो बदमाश वहां से भाग गए। आप जिला अध्यक्ष धर्मबीर इस सारी घटना पर अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि हम रात-दिन फरीदाबाद के बदहाल हालातों से अवगत कराते रहते हैं। मगर, अब यह कहने में कोई संकोच नहीं है कि फरीदाबाद नरक सिटी ही नहीं बल्कि अपराध सिटी भी बन गया है। यहां पर लोगों का जीना मुहाल हो गया है। दिन-रात खुलेआम शहर में अपराधिक वारदातें हो रही हैं, मगर पुलिस व राजनीतिक प्रशासन आंखें बंद कर सो रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी सभी तेजी से बढ़ रहे हैं और इसके लिए पूरी तरह से भाजपा की प्रदेश सरकार एवं भाजपा नेता जिम्मेदार हैं। उन्होंने लोगों से अपील की, कि इन सब चीजों से छुटकारा पाना है तो आम आदमी पार्टी को वोट दें। आने वाले नगर निगम चुनावों में आम आदमी पार्टी को मौका दें। क्योंकि आप पार्टी गरीब एवं आम आदमी की पार्टी है और भ्रष्टाचार, बेरोजगारी एवं गुंडागर्दी से आपको छुटकारा दिलाने का काम करेगी। इस मौके पर धर्मबीर भड़ाना के साथ जिला महासचिव भीम यादव, बडख़ल विधानसभा अध्यक्ष मनीष भाटिया, उपाध्यक्ष कुलदीप चावला, वरिष्ठ नेता प्रवेश मेहता, निशा खैरालिया, रमेश गौतम, सुरेन्द्र गुप्ता, अफरोज आलम, मुलकराज भडाना, नरेश शर्मा, सोनू शर्मा एवं निशा के माता-पिता सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com