Faridabad NCR
टाऊन पार्क में लोगों को मिलेगा अब फ्री में पीने का ठंडा और स्वच्छ पानी, प्रोत्साहन और एमएचसी ने लगाया आरओ कोल्ड ड्रिंकिंग वॉटर प्लांट
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 14 सितम्बर। सैक्टर-12 स्थित टाऊन पार्क में आने वाले लोगों को फ्री में ठंडा और स्वच्छ पीने का पानी मिल सके, इसके लिए मोर्निंग हेल्थ क्लब और प्रोत्साहन चैरिटेबल ट्रस्ट ने पार्क में एक आरओ कोल्ड ड्रिंकिंग वॉटर कूलर प्लांट लगाकर लोगों के सामने एक मिसाल पेश की है। इस वॉटर कूलर प्लांट का उद्घाटन आज स्थानीय विधायक नरेन्द्र गुप्ता और प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के बड़े भाई एवं वरिष्ठ भाजपा नेता टिप्पर चंद शर्मा ने किया। इस इस अवसर पर फरीदाबाद जिले के उपायुक्त रहे जितेन्द्र यादव, हुडा प्रशासक डॉ. गरिमा मित्तल, जिला वन अधिकारी राजकुमार, एसडीएम परमजीत सिंह चहल, एसडीएम अनिल यादव, सीईओ जिला परिषद पलवल जितेन्द्र कुमार, एमसीएफ की ज्वाईंट कमिश्रर शिखा अंतिल, एसडीएम एवं सिटी मजिस्ट्रेट अमित मान,एसीपी ट्रैफिक विनोद कुमार, एसएचओ नवीन पाराशर, हुडा के एक्सईन मनोज सैनी और अश्विनी गौड़ आदि विशेष रूप से मौजूद थे।
इस आरओ कोल्ड ड्रिंकिंग वॉटर कूलर प्लांट के उद्घाटन समारोह में पहुंचने पर मोर्निंग हेल्थ क्लब और प्रोत्साहन चैरिटेबल ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने अतिथिगणों का फूलों के बुके और तुलसी के प्लांट देकर स्वागत किया। अतिथिगणों ने मोर्निंग हेल्थ क्लब और प्रोत्साहन चैरिटेबल ट्रस्ट के उक्त कार्य की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। कार्यक्रम में खास बात यह है कि इस प्लांट की दीवारों पर जो पेंटिंग की है, वो लोगों को जल ही जीवन को लेकर एक खास संदेश दे रही है जिसकी हर कोई प्रशंसा कर रहा है।
वहीं इससे पहले टाऊन पार्क में मोर्निंग हेल्थ क्लब द्वारा क्लब के चीफ पेटर्न एवं फरीदाबाद जिले के उपायुक्त रहे जितेन्द्र यादव के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में एक ईजी हेंडबॉल टुर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें 58 खिलाडिय़ों ने नीली व लाल ड्रेस में हिस्सा लिया। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के बड़े भाई एवं वरिष्ठ भाजपा नेता टिप्पर चंद शर्मा ने सभी खिलाडिय़ों से हाथ मिलाकर परिचय करने के बाद बॉल उछालकर टुर्नामेंट की शुरूआत कराई। इस टुर्नामेंट में मोर्निंग हेल्थ क्लब के चीफ पेटर्न एवं फरीदाबाद जिले के उपायुक्त रहे जितेन्द्र यादव की टीम 5-3 से विजेता रही। विजेता टीम को विधायक नरेन्द्र गुप्ता और भाजपा नेता टिप्पर चंद शर्मा ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर फरीदाबाद जिले के उपायुक्त रहे जितेन्द्र यादव का जन्मदिवस भी केक काटकर बड़े धूमधाम से मनाया गया।
वहीं इस आरओ कोल्ड ड्रिंकिंग वॉटर कूलर प्लांट में अपना सहयोग देने वाले एचपी फास्टनरस कंपनी के डॉयरेक्टर सुंदर जिंदल, सुधीर चौधरी, समाजसेवी सुमत जैन, मनोज तंवर, राजेश गुप्ता, रिटायर्ड विंग कमांडर एचसी मान और रवि रावत को भी सम्मानित कर उनकी हौंसलाअफजाई की गई। जबकि प्लांट पर दिन-रात मेहनत कर सुंदर पेंटिंग करने वाली नंदिता मंगला और उनकी टीम की मेंबर्स को भी सम्मानित किया गया।
इन कार्यक्रमों में प्रोत्साहन चैरिटेबल ट्रस्ट की प्रधान नम्रता मित्तल, महासचिव बबीता गोयल, कोषाध्यक्ष रंजना गर्ग और रिक्की चौधरी, रेखा जिंदल, शिखा कश्यप, प्रीति मित्तल, पूजा बंसल, मंजूल माहेश्वरी तथा मोर्निंग हेल्थ क्लब की तरफ से प्रधान जितेन्द्र चौधरी, महासचिव अजय नरवत, नवीन गुप्ता, पंकज हंस, जतिन चौहान, संजय शर्मा, रिटायर्ड विंग कमांडर एचसी मान, वजीर सिंह डागर, सुरजीत डागर, श्याम सिंह, सुरेश शर्मा, अनिल छाबड़ा सहित समाजसेवी मंगतरात सिंगला, नरेश शर्मा आदि विशेष रूप से मौजूद थे।