Faridabad NCR
हिंदी में कामकाज करने पर एनपीटीआई को मिला प्रथम पुरस्कार
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : अपनी मातृभाषा हिंदी में सोचने और लिखने के साथ – साथ कार्यालय का कामकाज हिंदी में करने पर विद्युत मंत्रालय के राष्ट्रीय विद्युत प्रशिक्षण संस्थान एनपीटीआई को प्रथम पुरस्कार मिला है। गृह मंत्रालय राजभाषा विभाग के दिशा निर्देश पर सेक्टर 33 स्थित एनएचपीसी कार्यालय में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति द्वारा फरीदाबाद में स्थापित करीब 51 केंद्र सरकार के सभी संगठनों, उपक्रमों, संस्थानों और कार्यालयों के बीच प्रतिस्पर्धा रखी गई। इस प्रतियोगिता में भाग लेते हुए एनपीटीआई ने पहला स्थान प्राप्त किया है।
यह पुरस्कार संस्थान की निदेशक ( प्रशासन ) मधुबाला कुमार और उपनिदेशक विमल कुमार पाण्डेय ने नराकास अध्यक्ष एवं सी एम डी एनएचपीसी के कर कमलों से प्राप्त हुआ। इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय को दूसरा स्थान मिला तो केन्द्रीय भूमि जल बोर्ड तीसरे स्थान पर रहा। पुरूस्कार वितरण समारोह सभी कार्यालय प्रमुखों की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया।
एनपीटीआई की महानिदेशक डॉ. तृप्ता ठाकुर ने प्रथम पुरूस्कार मिलने पर सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हार्दिक बधाई और अनेकानेक शुभकामनाएं दी। डॉ. तृप्ता ठाकुर ने कहा कि भारत सरकार इन दिनों में हिंदी भाषा पर विशेष ध्यान दे रही है जिसकी अनुपालना करते हुए एनपीटीआई भी अपना काम काज हिंदी में कर रहा है।