Connect with us

Faridabad NCR

एनएसडी निदेशक रामजी बाली को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में स्थान

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : हाल ही में घोषित राष्ट्रीय शिक्षा नीति को मजबूत आधार देने का कार्य तेज हुआ है। इसी कड़ी में नीति के और अधिक उन्नयन के लिए फोकस ग्रुप बनाने के क्रम में एनएसडी वाराणसी के निदेशक रामजी बाली को भी मनोनीत सदस्य बनाया गया है। उन्हें आर्ट्स ग्रुप में सदस्य बनाया गया है।
शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत संचालित एनसीइआरटी राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार पाठ्यक्रम का निर्माण कर रहा है। इसमें सहायता के लिए अनेक फोकस ग्रुप बनाये जा रहे हैं। इसी क्रम में आर्ट्स फोकस ग्रुप का भी गठन किया गया है। इस ग्रुप में थिएटर शख्सियत रामजी बाली को भी सदस्य बनाया गया है। वह अभी एनएसडी वाराणसी केंद्र में बतौर निदेशक अपनी सेवाएं कला क्षेत्र को दे रहे हैं। रामजी बाली ने बताया कि हाल ही में जारी नेशनल फोकस ग्रुप की सूची आर्ट्स एजुकेशन कमेटी में उन्हें सदस्य मनोनीत किया गया है। जिससे वह काफी प्रसन्न हैं उन्होंने कहा कि देश की शिक्षा नीति में वह किसी भी प्रकार सहयोग कर सके तो उन्हें बड़ी ख़ुशी होगी। उन्होंने बताया कि फोकस ग्रुप का नई शिक्षा नीति में अपने सम्बंधित विषय क्षेत्र कला से जुड़े विषयो को शिक्षा की मूल धारा में जोड़ कर लागू करने का प्रयास होगा, जिससे कि कला के विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो सके।
बता दें कि रामजी बाली वर्ष 2001 में एनएसडी दिल्ली से पासआउट हैं और वर्ष 2011 के नाट्य लेखन के क्षेत्र में संगीत नाटक अकादमी दिल्ली द्वारा उस्ताद बिस्मिल्लाह खान राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हैं। मूल रूप से फरीदाबाद के निवासी रामजी बाली ने स्थानीय थिएटर ग्रुप्स को भी अपना भरपूर सहयोग दिया है।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com