Connect with us

Chandigarh

एनएसएस एवं रेड क्रॉस ने चलाया स्वच्छता अभियान

Published

on

Panchkula Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 1 पंचकुला की एनएसएस एवं यूथ रेड क्रॉस इकाई ने महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान की शुरुआत की। प्राचार्या बबिता वर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में 100 से अधिक स्वयं सेवको ने शिरकत की। सर्वप्रथम कॉलेज ऑडिटोरियम में छात्र छात्राएं एकत्रित हुए। प्राचार्या बबिता वर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमे स्वच्छता को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाना है तथा समाज के सभी लोगो को स्वच्छता के लिए जागरूक करना है। अंग्रेजी  विभागाध्यक्ष डॉ मीनाक्षी ने छात्र छात्राओं को महाविद्यालय में होने वाली विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। डॉ विनीता गुप्ता ने भी विद्यार्थियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ राकेश पाठक एवम आकांक्षा के नेतृत्व में स्वयं सेवको ने पूरे महाविद्यालय परिसर की सफाई की एवम अन्य विद्यार्थियों को स्वच्छता अभियान से जुड़ने के लिए जागरूक किया। कार्यक्रम संयोजक यूथ रेड क्रॉस काउंसलर डॉ राकेश पाठक ने बताया कि महाविद्यालय से शुरू होकर आस पास की झुग्गी बस्तियों में भी सफाई अभियान चलाया जाएगा। इस अवसर पर स्वयं सेवक संदीप कौर, ज्योति, विकी यादव, लकी शर्मा, विशाल, कशिश सहित अनेक विद्यार्थियों ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।
Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com