Connect with us

Chandigarh

एनएसएस एवम यूथ रेड क्रॉस यूनिट ने ग्राहक जागरूकता कार्यक्रम में किया प्रतिभाग

Published

on

Panchkula Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : कंज्यूमर एसोसिएशन पंचकुला द्वारा पी डब्लू डी ऑडिटोरियम पंचकुला में ग्राहक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे मुख्य अतिथि श्री ज्ञानचंद गुप्ता माननीय स्पीकर हरियाणा विधानसभा रहे।  राजकीय महाविद्यालय पंचकुला के 35 स्वयं सेवकों ने एनएसएस एवम यूथ रेड क्रॉस प्रभारी डॉ राकेश पाठक के नेतृत्व में  इस कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम में आए विद्वान जनों ने ग्राहक जागरूकता पर वख्यान दिए तथा कानूनी जानकारी भी उपस्थित लोगो को दी। डॉ राकेश पाठक को ग्राहक जागरूकता के क्षेत्र में कार्य करने पर  मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। प्रोग्राम में भाग लेने वाले स्वयं सेवकों में

तमन्ना, साक्षी, मोनू, साहिल, आदित्य, अरुण, यश, गुरमीत, जशनप्रीत, चाहत, विशाल, अनुराग, अंश, क्रिशन, उमेश जोशी, संदीप, दीपक, आयुष, यशन, हिमांशु, रवि, चमन, रमन आदि शामिल रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com