Connect with us

Faridabad NCR

एनएसएस शिविर का हुआ समापन

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : राजकीय महाविद्यालय फ़रीदाबाद एनएसएस की तीसरी यूनिट जिसका सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर गाँव चंदावली में रविवार शाम को समाप्त हो गया। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ शैलेश्वर कौशिक जी, प्राचार्य, राजकीय महाविद्यालय, मोहना और उनके साथ आए डॉ अनमोल जी का पौधा देकर धन्यवाद व्यक्त किया। इसके अलावा राजकुमार गोगा, जज्बा फाउंडेशन के संस्थापक हिमांशु भट्ट, राहुल वर्मा, युवा आग़ाज के संस्थापक जसवंत पवार आदि भी अतिथि के रूप में मौजूद थे। डॉ शैलेश्वर कौशिक ने बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए कहा की उन्हें इस कार्यक्रम का हिस्सा बनकर काफ़ी अच्छा लगा, उन्होंने कहा कि सभी को अच्छे सपने देखना चाहिए और उन सपनो को पूरा करने के लिए सच्ची लग्न, मेहनत से काम भी करना चाहिए, बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्होंने विद्यार्थियों को आगे आकर योग्यताओं को दिखाने व आगे बढ़ते रहने को कहा। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को समाज सेवा करते रहने और एन॰एस॰एस॰के moto “Not Me, But You” के पथ पर कार्य करते रहने का आग्रह किया।

गाँव के समाजसेवी राजकुमार गोगा जी ने बताया कि एनएसएस कॉर्डिनेटर डॉ. दुर्गेश शर्मा के नेतृत्व में शिविर का आयोजन किया गया जिसमें छात्र व छात्राओं ने कई तरह की गतिविधियों का आयोजन किया। गांव में सफाई अभियान चलाया, सड़क दुर्घटनाओं, नशे की रोकथाम, भ्रूण हत्या की रोकथाम, पर्यावरण बचाओ, ट्रैफ़िक रूल का पालन करने, डिजिटल इंडिया, बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ, जल बचाओ के बारे में घर घर जाकर जागरूक किया, फ़ूड, मास्क व सैनिटेरी पेड़ वितरण और लूडो, चैस, बैडमिंटन, वॉलीबाल, पंजा लड़ाओ, भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।बाक़ी सभी अतिथियों ने बारी बारी सभी वालंटियर्स को संबोधित कर हौंसला बढ़ाया और NSS के प्रति कार्यरत रहने की सीख दीं। सभी ने NSS प्रभारी डॉ दुर्गेश शर्मा जी की तारीफ करते हुए कहा की राजकीय संध्या महाविद्यालय की NSS इकाई ने सात दिवसीय कैम्प के आयोजन को बहुत ही अच्छे तरीक़े से सम्पन्न कराया जिसके लिए डॉ दुर्गेश व उनकी पूरी टीम को बधाई दीं, कार्यक्रम के अंत में डॉ दुर्गेश शर्मा ने गाँव के बुजुर्गों व बच्चों को खाना खिलाया और “सीता राम मंदिर” की साफ़ सफ़ाई करके व गाँव वालों का धन्यवाद देकर कार्यक्रम सम्पन्न किया।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com