Faridabad NCR
एन.एस.एस सात दिवसीय शिविर का समापन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 23 फरवरी। राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद में महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई 1 एवं 2 का सात दिवसीय विशिष्ट शिविर का आयोजन प्राचार्य डॉ एम के गुप्ता जी के दिशा निर्देशन में किया जा रहा है। जिसके अंतिम दिनांक 23 फरवरी 2023 को कार्यवाहक प्राचार्य डॉ०. रुचिरा खुल्लर के संरक्षक में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का समापन महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के समन्वयक डॉ०. राजकुमार द्वारा किया गया | समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप मे जिला फरीदाबाद के डिप्टी चेयरमैन धर्म चौधरी रहे| उन्होंने बताया कि इस तरह के कैंप देश सेवा को समर्पित होते है| धर्म चौधरी ने विद्यार्थियों को डिजिटल ट्रांजेक्शन का प्रयोग करने की सावधानियों से अवगत कराया और मिलकर समाजहित के लिए कार्य करने की लिए प्रेरित किया | भौतिक विज्ञान के प्रोफेसर डॉ० रजेश , अंग्रेजी विभाग की डॉ० अंशुन्यर और भूगोल विभाग से डॉ सबीना ,डॉ० राजेन्द्र , संस्कृत विभाग से गिरिराज, इतिहास विभाग से कविता सैनी, श्रीमती सुषमा ने इस समापन समारोह पर अपने-अपने अनुभवों को साझा किया| राष्ट्रीय सेवा योजना के दौरान नृत्य, गायन, कविता पाठ नुक्कड़ नाटक फोटोग्राफी आदि अनेक प्रतियोगिताओ का आयोजन हुआ| विद्यार्थियों द्वारा डिजिटल इंडिया पर रैली निकाली गई
डिजिटल इंडिया का एक उद्देश्य
डिजिटल हो सारा देश
विद्यार्थियों ने सभी प्रतियोगीताओ में बड़े उत्साह और रुचि से भाग लिया |डॉ०. अंकित कौशिक और डॉ०. अंशु भट्ट सात दिवसीय शिविर के संयोजक रहे| डॉ० हरवंश चौधरी, डॉ०. विशाल , श्रीमती पूनम, ने कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान दिया |