Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का समापन श्रीमती विमला बिश्नोई के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। प्राचार्य डॉ एम के गुप्ता ने मुख्य अतिथि श्रीमती विमला बिश्नोई एवं विशिष्ट अतिथि डॉ रामलाल का स्वागत किया एवं स्वयं सेवकों को उनका विस्तृत परिचय दिया। शिविर प्रभारी डॉ राकेश पाठक ने शिविर के दौरान किए गए कार्यों एवं आयोजित कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की। विभिन्न स्वयं सेवको द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिनमें हरयाणवी संस्कृति की झलक प्रस्तुत करते हुए नृत्य, गायन, एवं नुक्कड़ नाटक आदि शामिल हैं। डॉ दुर्गेश ने सभी उपस्थित अतिथियों का अभिनंदन करते हुए एनएसएस के माध्यम से किए जा रहे सामाजिक कार्यों की जानकारी प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि ने एनएसएस को समाज सेवा के क्षेत्र में योगदान के लिए मील का पत्थर बताया। डॉ सीता डागर ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार पाने पर उन्हे जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर स्वयं सेवकों रमन, जयवीर, राहुल वर्मा, अभिषेक कुमार, मोहित गुप्ता, अरुणा, प्रिया, नीति, प्रीति, सूरज, श्याम शर्मा, अनमोल, हर्षित त्यागी, मनीष, आदि ने मुख्य भूमिका अदा की।