Connect with us

Chandigarh

एनएसएस के सात दिवसीय शिविर सफलता पूर्वक समापन

Published

on

Spread the love
Panchkula Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 03 मार्च। राजकीय महाविद्यालय पंचकुला सेक्टर 1 की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एक और दो द्वारा अयोजित सात दिवसीय शिविर सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। प्रातः कालीन सत्र में स्वयं सेवकों ने जागरुकता रैली निकाली जो महाविद्यालय से शुरू शुरू होकर नाडा साहब ग्राम में खत्म हुई स्वयंसेवकों ने स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे-जैसे नारे लगाकर लोगों को जागरुक किया मलिन बस्ती में जाकर मलिन बस्ती में जाकर वहां रहने वाले लोगों को प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में बताया बातचीत करने पर वहां रहने वाले गरीब तबके के लोगों ने बताया कि वह प्लास्टिक तथा पॉलिथीन मैच स्कोर जला देते हैं स्वयंसेवकों ने पॉलिथीन बैग आदि को जलाने से होने वाले नुकसान के बारे में उन्हें अवगत कराया तथा उनके जीवन यापन में होने वाली कठिनाइयों के बारे में जानकारी ली सिंगल यूज प्लास्टिक से रैली का समापन महाविद्यालय में महाविद्या आकर हुआ उसके पश्चात प्राध्यापक जितेंद्र आर्य ने विद्यार्थियों को संबोधित किया तथा उन्हें जीवन में आने वाली परेशानियों का मुकाबला कर सच्चाई के रास्ते पर चलकर समाज सेवा का तारा सेवा करने की प्रेरणा दी दोपहर के भोजन के उपरांत केंद्र प्रभारी प्रोग्राम ऑफिसर डॉ राकेश पाठक ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्हें ज्ञान अर्जित कर सामान्य मानवीय जनकी सेवा करने अधिक से अधिक वृक्ष लगाने सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग से बचने तथा लोगो को इसके लिए जागरूक करने का सुझाव दिया। प्रोग्राम ऑफिसर वीना जांगड़ा ने भी स्वयं सेवकों को जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। प्राचार्य महोदय ने एनएसएस के सात दिवसीय शिविर के सफलता पूर्वक संपन्न होने पर पूरी एनएसएस टीम को बधाई दी। एथलीट मीट के समापन समारोह में आगंतुक मुख्य अतिथि श्री कार्तिकेय शर्मा ने यमराज , तमन्ना, अनुराग तथा विनीत को बेस्ट वॉलंटियर सर्टिफिकेट से सम्मानित किया। डॉ राकेश पाठक ने बताया की एनएसएस इकाई आगामी भविष्य में भी समाज एवम राष्ट्र सेवा तथा लोगो को जागरूक करने का प्रयास करती रहेगी।
Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com