Faridabad NCR
गाँव चंदावली की गलियों में गूंज रहा एनएसएस का नारा
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : राजकीय महाविद्यालय फ़रीदाबाद के एनएसएस प्रभारी डॉ दुर्गेश द्वारा सात दिवसीय एनएसएस कैम्प गाँव चंदावली में चलाया जा रहा है। एनएसएस कैंप के पाँचवे दिन सुबह से शाम तक चंदावली गाँव की गलियों में एनएसएस नाम गूंजता रहा। गाँव की लगभग हर गली कोने में स्वच्छ भारत-स्वस्थ और बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ और नशे की रोकथाम का नारा गूंजता रहा। लगभग 50 स्वयं सेवक डॉ दुर्गेश की एनएसएस टीम गली गली घूम कर सामाजिक मुद्दों पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर लोगो को दिल जीत रहे है। स्वच्छ भारत-स्वस्थ और बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ और नशे की रोकथाम जैसे ज़रूरी मुद्दों को लेकर जगह नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर लोगो को बेटियों को पढ़ाने, आगे बढ़ाने और घरों का कूड़ा कूड़ेदान व ईको ग्रीन की गाड़ी में डालने व नशे से होने वाली बीमारियों व ग्रह क्लेशों की जानकारी देकर लोगो से बात करते है उनके सवालों का भी जवाब देते है जिसके कारण गाँव के लोगो का प्यार भी मिल रहा है। इसके बाद एक सेशन में सभी वॉलंटियर्स नज़दीक के सरकारी स्कूल में पहुँचे जहां डॉ दुर्गेश की एनएसएस टीम ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बच्चो को डिजिटल इंडिया, पोल्युशन की रोकथाम और जल बचाओ जैसे मुद्दों पर वॉलंटियर्स को जागरुक किया और गाँव गाँव जाकर लोगो को भी जागरूक करने की अपील की। इस दौरान संभार्य फाउंडेशन द्वारा दिये गये सैनेट्री पेड़ भी गाँव की बहनों व महिलाओं को बाटे गये और उन्हें जागरूक किया। इस दौरान प्राध्यापक डॉ मनीषा यादव और डॉ शोभा रानी भी उपस्थित रहे और नुक्कड़ नाटक करने में अहम भूमिका निभाई।