Faridabad NCR
जे.सी. बोस विश्वविद्यालय के एनएसएस वालंटियर्स ने लिया ग्रामीण जीवन का अनुभव
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 5 अक्टूबर। छात्रों को ग्रामीण जीवन का अनुभव प्रदान करने के उद्देश्य से जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के एनएसएस प्रकोष्ठ द्वारा फरीदाबाद जिले के राजपुर कलां गाँव में एक सप्ताह का एनएसएस शिविर आयोजित किया गया। शिविर का उद्देश्य ग्रामीण जीवन तथा सामाजिक मुद्दों को लेकर छात्रों की समझ को बढ़ाना था।
शिविर का समापन विश्वविद्यालय के विवेकानंद सभागार में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में हुआ, जहाँ वालंटियर्स ने शिविर के अनुभव साझा किये तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस अवसर पर एनएसएस वालंटियर्स को भागीदारी प्रमाण पत्र भी प्रदान किये गये। कुलपति प्रो. सुशील कुमार तोमर ने सामुदायिक सहभागिता और सामाजिक जिम्मेदारी को बढ़ावा देने के लिए शिविर आयोजित करने के लिए एनएसएस प्रकोष्ठ की सराहना की। उन्होंने कहा कि छात्रों की समग्र शिक्षा और व्यक्तिगत विकास के लिए ऐसे अनुभव आवश्यक हैं।
शिविर के दौरान, एनएसएस वालंटियर्स स्वच्छता अभियान सहित विभिन्न गतिविधियों में शामिल हुए, जिसका उद्देश्य स्वास्थ्य और स्वच्छता के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना था। इसके अलावा, वालंटियर्स ने सरपंच श्री जितेंद्र और गवर्नमेंट मिडिल स्कूल के प्रिंसिपल श्री अनिल जैन से भी चर्चा की तथा वालंटियर्स को गाँव के सामाजिक मुद्दों से परिचित करवाया। सांस्कृतिक संवर्धन शिविर का एक और महत्वपूर्ण पहलू रहा, जिसमें वालंटियर्स ने सांस्कृतिक कार्यक्रम और नुक्कड़ नाटक आयोजित किये। शिविर के दौरान वालंटियर्स ने दो प्रतिष्ठित ऐतिहासिक स्थलों आगरा किला और ताजमहल का अकादमिक दौरान भी किया।
शिविर का सफल आयोजन डीन छात्र कल्याण प्रो. मुनीश वशिष्ठ की देखरेख में विश्वविद्यालय के एनएसएस समन्वयक श्री आत्मा राम द्वारा एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नितिन पवार, डॉ. बिंदू मंगला और डॉ. उमेश कुमार के सहयोग से किया गया।