Faridabad NCR
एनएसएस स्वयं सेवकों ने की स्वच्छता मिशन की शुरुआत
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद की एनएसएस इकाई ने सात दिवसीय शिविर के दौरान स्वच्छता अभियान की शुरुआत की। आज रिपब्लिक डे समारोह में शिरकत करने के पश्चात डॉ राकेश पाठक एवं डॉ दुर्गेश के नेतृत्व में एनएसएस स्वयं सेवकों ने सर्वप्रथम महाविद्यालय कैंपस की सफाई की। दोपहर के खाने के बाद सभी स्वयं सेवकों ने सेक्टर 16 से होते हुए फरीदाबाद के ग्रामीण क्षेत्रो मे स्वच्छता रैली निकालकर लोगों को स्वच्छ भारत अभियान से जोड़ने का प्रयास किया। साथ ही सड़कों के किनारे तथा पार्कों में जाकर प्लास्टिक कचरे को इकट्ठा कर उसका निस्तारण किया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ एम के गुप्ता के मार्गदर्शन में चल रहे इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को स्वच्छता का महत्व एवं अपने आस पास के वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए जागरूक किया। इस अभियान में जय, विशाल, रमन , प्रिया, सूरज, सचिन, श्याम शर्मा, अनमोल, मयंक, हर्षित आदि ने विशेष भूमिका निभाई।