Faridabad NCR
एनएसएस वॉलंटियर्स करेंगे डिमेंशिया रोगियों की मदद : डॉ दुर्गेश शर्मा
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : नेहरू कॉलेज फ़रीदाबाद की एनएसएस यूनिट ने प्रोग्राम ऑफिसर डॉ दुर्गेश शर्मा के दिशानिर्देशन में डिमेंशिया सेंटर का दौरा किया। जहां सभी वॉलंटियर्स ने डिमेंशिया रोगियों से मुलाक़ात की उनका हाल चाल जाना। डॉ दुर्गेश ने बताया कि डिमेंशिया एक व्यापक शब्द है जिसमें स्मृति हानि, सोचने की क्षमता, सामाजिक कौशल में गिरावट, तर्क कौशल और दैनिक जीवन में हस्तक्षेप करने के लिए गंभीर मानसिक क्षमताओं सहित लक्षणों की एक विस्तृत श्रृंखला शामिल है। यह मस्तिष्क में होने वाले शारीरिक परिवर्तनों के कारण होता है। डिमेंशिया को अक्सर गलत तरीके से ‘बुढ़ापन’ या ‘सेनिल डिमेंशिया’ कहा जाता है, जो व्यापक गलत धारणा को दर्शाता है कि गंभीर मानसिक गिरावट उम्र बढ़ने का एक स्वाभाविक हिस्सा है। डॉ दुर्गेश ने बताया कि एनएसएस यूनिट थर्ड जब जब समय होगा ज़रूर इनकी मद्दत करने इनके साथ समय बिताने के लिए इनके बीच ज़रूर आएँगे। इस दौरान विवेक, देवराज, सौरभ, ज्योति, भावना आदि उपस्थित रहे।