Connect with us

Faridabad NCR

एनएसयूआई ने भाजपा सांसद अनन्त हेगड़े का फूंका पुतला

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : एनएसयूआई के उपाध्यक्ष विकास फागना ने महात्मा गांधी पर अभद्र टिप्पणी पर डी ए वी कॉलेज मेनेजमेंट पर भाजपा सांसद अनन्त हेगड़े का पुतला फूंका। इस अवसर विकास फागना ने कहाकि एक तरफ तो भारत को 100 वर्ष की अंग्रेजी हुकूमत से आजाद करवाने के लिए तमाम दुनिया महात्मा गांधी के बलिदान को नमन करती है,महात्मा गांधी के नेतृत्व में चले विभिन्न आंदालनों का अनुसरण करती है,उनके द्वारा अहिंसा के पाठ को आगे बढ़ाती है,निचले तबके के लोगो को ऊपर उठाने की बात करती है,स्वदेशी चीजो को बढ़ावा देने का संदेश आगे लाती है,उनके साहस और त्याग का परिचय देती है यहां तक भाजपा भी राजनीतिक फायदा लेने के लिए बापू गांधी की फोटो लगाकर उन्ही के स्वच्छ भारत का प्रचार करती है तो वही दूसरी ओर भाजपा के ही सांसद और उनके पूर्व केंद्रीय मंत्री अनन्त कुमार हेगड़े ऐसी महान शख्सियत जिसके कारण आज देश आजाद हुआ है,उनपर अभद्र टिप्पणी करके आरएसएस की सोच को दर्शाते हैं। एनएसयूआई पूरे देशभर में हेगड़े द्वारा बापू गांधी पर दिए गए अभद्र टिप्पणी के खिलाफ दमदार तरीके से प्रदर्शन कर रही है। विकास फागना ने कहाकि संसद का एक भाजपाई व तुच्छ सोच का व्यक्ति बापू के स्वतंत्रता आंदोलन को ड्रामा कहकर आरएसएस की सोच को दर्शा रहा है।गौरतलब है कि बेंगलोर में एक जनसभा के दौरान भाजपा सांसद द्वारा अशोभनीय टिप्पणी की गई जिसका पूरे देशभर में ही नही,बल्कि दुनियाभर में विरोध हो रहा है। विकास फागना ने  कहाकि महात्मा गांधी की भूख हड़ताल और सत्याग्रह ने ही देश मे आजादी की अलख जगाई थी। जिससे लोग सड़कों पर आए थे जिस प्रकार आज छात्र,कर्मचारी,व्यापारी आदि सभी लोग सरकार की नीतियों के खिलाफ सड़को पर है।  विकास फागना ने कहाकि अनन्त हेगड़े तो ऐसे पार्टी के नेता है जो गोरों की सरकार के चमचे थे। जिन्होंने तिरंगे का विरोध किया, संविधान का विरोध किया, भारत छोड़ो आंदोलन का विरोध किया यहां तक दशकों तक आरएसएस कार्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज नही फैराया, आरएसएस का एक भी आदमी स्वतंत्रता आंदोलन में नही था बल्कि संघी नेता तो अंग्रेजो से माफिया मांग कर पिट्ठू बने रहते थे और यहां तक उनके लिए मुखबरी करते थे यही कारण है कि इतने सालों तक देश ने इन्हें कभी सत्ता पर काबिज नही होने दिया। इस मौके पर छात्र नेता सौरव देशवाल,अरुण यादव,अतुल सिंह, युवराज बैंसला,नितेश सिंह,गौरव,विक्की चंदीला,शिवम् शर्मा,सागर शर्मा,रजत सेठी,लोकेश चौधरी,हर्ष भड़ाना,राजा मुखिया आदि मौजूद थे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com