Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : सूरत की कोर्ट द्वारा मोदी सरनेम से जुड़े मानहानि केस में राहुल गांधी को 2 साल की सजा सुनाने और कोर्ट के फैसले के आधार पर राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द करने के विरोध में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने एनएसयूआई हरियाणा के पूर्व प्रदेश महासचिव कृष्ण अत्री के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंककर प्रदर्शन क़िया।
एनएसयूआई हरियाणा के पूर्व प्रदेश महासचिव कृष्ण अत्री ने कहा कि हड़बड़ी में राहुल गांधी की लोकसभा से सदस्यता समाप्त करने का निर्णय लिया गया, इससे स्प्ष्ट है कि केंद्र की बीजेपी सरकार बदले की भावना से कार्रवाई कर रही है। इसकी पूरी पटकथा बीजेपी ने लिखी है। सूरत की सत्र न्यायालय के अपील के लिए दिए गए एक महीने के समय को दरकिनार करते हुए आनन-फानन में भाजपा सरकार का निर्णय दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि जब राहुल गांधी ने अडानी पर प्रधानमंत्री से सवाल पूछे थे उसी समय से इन्होंने इस प्रकार साजिश राहुल गांधी की आवाज को दबाने के लिए शुरू कर दी थी। अत्री ने कहा कि लोकसभा में राहुल गांधी को बोलने का और अपना पक्ष रखने का मौका भी नहीं दिया गया। ये साफ-साफ भाजपा सरकार के लोकतंत्र विरोधी और तानाशाह वाले मनोभाव को दर्शाता है।
कृष्ण अत्री ने कहा कि हम कोर्ट के आदेश का सम्मान करते हैं, लेकिन कोर्ट के बाद जो हुआ वो तो लोकसभा ने किया। लोकसभा में किसकी सरकार है भाजपा की सरकार है। इससे स्पष्ट है कि पर्दे के पीछे बीजेपी ही है। 2024 में जनता भाजपा के अन्याय, अत्याचारों का मुँहतोड़ जवाब देगी और इन्हें सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगी।
इस मौके पर छात्रनेता आरिफ खान, मनीष चौधरी, आकाश चौधरी, रोहित तंवर, सोनू सिंह, भारत नागर, लवनिश, कुणाल, लवली भारद्वाज, अंकित भाटी, विराज, राहुल, दुष्यंत, मनोज, जितेश आदि मौजूद थे।