Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष विकास फागना ने देश में फैल रहे कोरोना वायरस जैसी महामारी में आज उन्होंने जरुरतमंदो को खाना मोहिया कराया। इस अवसर पर उन्होंने कहाकि एनएसयूआई के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता हर जरूरतमदों तक खाना पंहुचा रहा है जहा पर सच में जरुरत है। उन्होंने कहाकि एनएसयूआई का का लक्ष्य है की उन जरुरतमंदो तक राशन व खाना मोहिया कराए जहां सच में जरुरत है। उन्होंने कहाकि जब तक लॉकडाउन है प्रतिदिन एनएसयूआई की टीम ऐसे ही घूम घूमकर जरूरतमंदों को खाना खिलाएगी एवं उनकी यथासंभव मदद करती रहेगी। उन्होंने कहाकि जबसे लॉक डाउन हुआ वह कालोनियों में जाकर बच्चों को मास्क, सेनेटाइजर व खाने की चीजे बांटी थी साथ ही सफाई कर्मचारियों को भी सम्मानित किया था, आगे भी वह जो भी उनकी टीम से हो सकेगा वह निरंतर सेवा करते रहेंगे। इस मौके पर विशाल फागना, विशाल कुमार, सुनीता फागना मौजूद थे।