Faridabad NCR
एनएसयूआई की मेहनत लाई रंग, सरकार ने फाईनल ईयर व री अपीयर छात्रों को प्रमोट करने का लिया निर्णय
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : एनएसयूआई का संघर्ष रंग लाया है पिछले काफी समय से छात्र संगठन सरकार को अपनी बात मनवाने के लिए संर्घष कर रहे था जिसके चलते छात्र संगठन ने प्रदेश व जिलास्तर पर कई बार धरना प्रर्दशन किए। मंगलवार को हरियाणा सरकार ने छात्रों के भविष्य को लेकर फाईनल ईयर व री अपीयर छात्रों को प्रमोट करने का निर्णय लिया है। इस निर्णय से फाईनल ईयर व रीअपेयर के छात्रों में खुशी की लहर दौड़ रही है। छांत्रो ने एनएसयूआई का दिल से धन्यवाद किया है कि यदि वह समय रहते छात्रों की आवाज नहीं उठाती तो सरकार को जागना असंभव था। गौरतलब है कि एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष विकास फागना के नेतृत्व में कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए दर्जन भर छात्रों ने फ़ाईनल ईयर व री अपीयर के छात्रों को प्रमोट करने के लिए जे सी बॉस विश्वविद्यालय पर थालियां बजाकर प्रदर्शन किया था। छात्र संघठन ने विश्वविद्यालय के गेट पर घंटो तक नारेबाजी की और विश्वविद्यालय के डीन को ज्ञापन सौंपा था। इस समाचार पर एनएसयूआई के जिलाउपाध्यक्ष विकास फागना ने कहा कि एनएसयूआई छात्रो के हित के लिए हमेशा लड़ाई लड़ती आई है आज उसी के चलते हरियाणा सरकार ने छात्रों की मांग को मंजूर कर प्रमोट करने का फैसला लिया है।