Faridabad NCR
एनटीपीसी की एजीएम-एचआर प्रेमलता ने पत्रकारों के लिए 400 सेनेटाइजर व 800 माॅस्क उपलब्ध करवाए
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 3 जून। एनटीपीसी फरीदाबाद की ओर से कोविड-19 जैसी विपरीत परिस्थितियों में दिन-रात काम कर रहे तथा सरकार व प्रशासन की ओर से जारी सूचनाओं व हिदायतों को जनता तक पहुंचाने में फ्रंट लाइन पर काम करने वाले पत्रकारों के लिए 400 सेनेटाइजर व 800 माॅस्क उपलब्ध करवाए गए हैं। एनटीपीसी की एजीएम-एचआर प्रेमलता ने यह सेनेटाइजर व माॅस्क जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी फरीदाबाद को सुपुर्द किए।
एजीएम-एचआर प्रेमलता ने कहा कि कोरोना के इस दौर में सभी लोगों की सुरक्षा जरूरी है। मीडिया प्रतिनिधियों को दिन-रात जनता तक सूचनाएं व जानकारी पहुंचाने के लिए फील्ड में कार्य करना पड़ता है। इस समय मीडिया प्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। सरकार की ओर से समय-समय पर जारी हिदायतों, जिला प्रशासन के आदेशों, संक्रमण से बचने संबंधी एहतियात, दुनिया व देश-प्रदेश में संक्रमण की स्थिति व जरूरतमंद व्यक्तियों की मदद आदि के बारे में मीडिया प्रतिनिधियों ने निरंतर आम जनता तक सूचनाएं पहुंचा रहा है। ऐसी स्थिति में मीडिया प्रतिनिधियों को संक्रमण से बचाने के लिए यह सेनेटाइनर व माॅस्क काफी लाभदायक सिद्ध होंगे। इस अवसर पर उन्होंने मीडिया सेंटर में मौजूद पत्रकारों को एक-एक सेनेटाइजर व दो-दो माॅस्क भी वितरित किए। उन्होंने बताया कि यह माॅस्क एनटीपीसी की ओर से चलाए जा रहे 90 स्किल सेंटर में कोर्स करने वाली लड़कियों ने घर पर तैयार किए गए हैं। इन स्किल सेंटरों में तीन तरह के कोर्स करवाए जा रहे हैं, जिनमें एक सिलाई, एक ब्यूटीशियन व एक कंप्यूटर का कोर्स शामिल है। कोर्स के बाद महिलाओं को सिलाई मशीन भी दी जाती है। इन माॅस्क से कोर्स करने वाली लड़कियों के लिए इनकम जेनरेट हुई है।