Faridabad NCR
जिला के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण अभियान व जल संरक्षण हेतु चलाया गया जागरूकता अभियान
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 09 सितंबर। महिला एवं बाल विकास विभाग फरीदाबाद द्वारा महिलाओं एवं बच्चों के पोषण के स्तर में सुधार लाने के उद्देश्य से सितम्बर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में आज शुक्रवार को जिला के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण अभियान तथा जल संरक्षण के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें ग्रामीण स्तर पर रैली के माध्यम से जन जागरण को पोषाहार की महत्वता व जल संरक्षण के बारे में अवगत करवाया गया।
आंगनवाडी कार्यकर्ताओं द्वारा महिलाओं एवं बच्चों को के लिए घर –घर जाकर जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है तथा उन्हें पोष्टिक भोजन लेने एवं साफ़ सफाई रखने के बारे में जागरूक किया जा रहा है। राष्ट्रीय पोषण माह में 0-6 साल के सभी बच्चों का वजन एवं माप आंगनवाडी केन्द्रों पर लिया जा रहा है तथा जिन बच्चों में पोषण की कमी आ रही है उन्हें रेफर किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त पोषण माह में लोगों को खेलों और पढों कैंपेन के माध्यम से खेल-खेल में पढ़ाई पर भी ध्यान पर भी बल दिया जा रहा है