Views: 5
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : ग्रेटर फ़रीदाबाद स्थित एस. आर. एस. इंटरनेशनल स्कूल में विद्यार्थी परिषद (स्टूडेंट काउंसिल) के सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ। विद्यालय की इस परिषद में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के चयनित विद्यार्थियों को विभिन्न पदों के लिए शपथ दिलाई गई। इन पदों के लिए विद्यार्थियों को एक निर्धारित चयन प्रक्रिया में विभिन्न चरणों से गुज़रना पड़ा। जिसमें तात्कालिक भाषण, समूह चर्चा, प्रधानाचार्या से बातचीत और छात्रों के शैक्षणिक रिकॉर्ड तथा विद्यालय के कक्षा 6ठी से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं द्वारा मतदान की प्रक्रिया आदि प्रमुख थे। विभिन्न चरणों में हुई इस प्रक्रिया में कुछ विद्यार्थी सत्र 2025-26 की ‘विद्यार्थी परिषद’ के लिए चुने गए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में फरीदाबाद के जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल, 2025-26 रोटरी क्लब, फरीदाबाद की सहायक गवर्नर और समाज सेवी मीनू गुप्ता तथा प्रसिद्ध लाइफ और करियर कोच व इमेज कंसल्टेंट श्रीमती प्रीति श्रीवास्तव और विद्यालय के मेनेजिंग डायरेक्टर विनय गोयल उपस्थित रहे। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात छात्रों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। इसके बाद अशोक कुमार बघेल, श्रीमती मीनू गुप्ता और श्रीमती प्रीति श्रीवास्तव ने हेड गर्ल के लिए कक्षा बारहवीं के वाणिज्य संकाय की छात्रा आहना बत्रा को तथा हेड बॉय के लिए कक्षा बारहवीं के विज्ञान संकाय के छात्र तक्षील को शपथ दिलाई और बैच व सैश देकर सम्मानित किया गया। इनके अलावा वाइस हेड गर्ल और वाइस हेड बॉय के लिए क्रमशः कक्षा ग्यारहवीं की वाणिज्य संकाय की छात्रा तन्वी और कक्षा ग्यारहवीं के विज्ञान संकाय के छात्र पूर्णव सारस्वत को भी शपथ दिलाई गई और बैच व सैश प्रदान किए गए। इन मुख्य पदों के अलावा अलग-अलग हाउस- अफ्रीका, एशिया, अमेरिका और यूरोप के प्रभारियों, स्टेम, खेल, थियेटर व ड्रामा सहित विभिन्न क्लबों के सचिवों और सभी हाउस के विद्यार्थी प्रशासकों (हाउस प्रेफिक्ट) को भी शपथ दिलाई गई और बैच प्रदान किए गए और उनको पदों की जानकारी के साथ-साथ उनके दायित्व भी समझाए गए। इस दौरान सभी पदाधिकारियों ने शपथ ली कि वे अपनी जिम्मेदारियों का पूर्ण निष्ठा, अनुशासन और ईमानदारी से निर्वाह करेंगे। इस अवसर पर इन विद्यार्थियों के अभिभावकगण भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर विद्यालय के मेनेजिंग डायरेक्टर विनय गोयल, प्रधानाचार्या श्रीमती सुनीता सिंह और श्रीमती कृष्णा मिश्रा, स्कूल मैनेजर तेज प्रकाश पांडे और स्टाफ के समस्त सदस्यों ने विद्यार्थी परिषद के सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएँ दीं।