Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 13 जुलाई हरियाणा की भाजपा सरकार द्वारा की जा रही पिछड़े वर्ग की अनदेखी के खिलाफ सोमवार को ओबीसी महासभा द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नाम ज्ञापन जिला मजिस्ट्रेट श्रीमती बलिना को सौंपा गया। ओबीसी महासभा द्वारा पूरे राज्य में चलाए जा रहे अभियान के तहत फरीदाबाद में ओबीसी महासभा की राष्ट्रीय सह सचिव रंजना सिंह के नेतृत्व मेंं जिला उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा गया। प्रधानमंत्री के नाम सौंपे गए ज्ञापन में ओबीसी की जातिगत जनगणना कराने एवं ओबीसी आरक्षण की क्रीमिलेयर शर्तों में साजिशन बदलाव कर ओबीसी आरक्षण से बाहर किए जाने सहित अन्य मागों को प्रमुखता से उठाया गया। इस मौके पर सह सचिव रंजना सिंह ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ओबीसी की जातिगण जनगणना कराए जाने को लेकर आज सम्पूर्ण ओबीसी समाज आक्रोशित है। उन्होंने मंडल आयोग की अनुशंसाओं को लागू करते हुए राज्यवार विधानसभा एवं लोकसभा में 353 सीटें आरक्षित किए जाने की मांग की। श्रीमती रंजिता ने कहा कि ओबीसी महासभा के संज्ञान में आया है कि सरकार ओबीसी आरक्षण में असंवैधानिक क्रीमिलेयर की शर्तों में साजिशन सैलरी, कृषि सहित अन्य आय को जोडक़र भविष्य में ओबीसी वर्ग की बहुत बड़ी आबादी को साजिशन बाहर करने की मंशा से कार्य कर रही है। केन्द्र एवं राज्य सरकार के शासकीय विभागों में ओबीसी के रिक्त पद पड़े हुए हैं। शासकीय विभागों का निजीकरण किया जा रहा है, जिसका बहुत बड़ा नुकसान ओबीसी वर्ग को उठाना पड़ रहा है। उन्होंने प्रदेश एवं देश की भाजपा सरकार से सुरक्षा के मजबूत कदम उठाते हुए ओबीसी समाज के कुर्मी, लोधी, कुशवाह, यादव, तेली, सेन, प्रजापति, चौरसिया, निषाद, रजक आदि पर हो रहे अत्याचारों पर रोक लगाने की मांग की। इस अवसर पर उनके साथ सुशील रावत, एम एस चहल, रेनू चौधरी, नीरजा देवी, सुषमा, नीलम, पूजा आदि मौजूद थे।