Faridabad NCR
पृथला क्षेत्र की जर्जर सडक़ों को तुरंत दुरूस्त करें अधिकारी : नयनपाल रावत

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : हरियाणा वेयरहाउस के चेयरमैन एवं पृथला के विधायक नयनपाल रावत आज गांव ततारपुर से जटौला तक जाने वाली टूटी हुई सडक़ को देखकर भडक़ गए और उन्होंने तुरंत ही मौके पर अधिकारियों को फोन कर बुलाया और टूटी हुई सडक़ों को दिखाया। रावत ने कहा कि इन टूटी सडक़ों की वजह से लोगों को परेशानियां पेश आ रही है इसलिए उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिए कि इन सडक़ों को तुरंत दुरूस्त किया जाए। उन्होंने सख्त लहजे में अधिकारियों से कहा कि पृथला क्षेत्र में टूटी सडक़ें किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी और एक गांव से दूसरे गांव को जोडऩे वाली सभी सडक़ों को बेहतर बनवाया जाएगा ताकि ग्रामीणों को आवागमन में सुगमता हो सके। उन्होंने कहा कि विकास कार्याे में अधिकारियों की लापरवाही वह कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे इसलिए जनता से जुड़े हर कार्य को अधिकारी समय सीमा में पूरा करने का प्रयास करें। नयनपाल रावत ने बताया कि पृथला से प्याला तक जाने वाली सडक़ काफी जर्जर अवस्था में है और इस को जल्द ही दुरुस्त करने के आदेश अधिकारियों को दिए गए हैं ताकि लोगों को कोई परेशानी ना हो। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आदेश है कि जो सडक़ें चलने लायक नहीं है उनको जल्द ही दुरुस्त किया जाए जिसको लेकर सभी सडक़ों के एस्टीमेट बनाकर भेज दिए गए हैं और पूरे हरियाणा में जिस तरीके से कोरोना काल में विकास कार्य बंद हुए थे, अब उनको युद्ध स्तर पर शुरू करके पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मानसून का सीजन गुजर चुका है और त्यौहार भी निकल गए है इसलिए अब जल्द ही अधिकारियों की एक बैठक बुलाकर क्षेत्र की सभी टूटी सडक़ों को नए सिरे से बनाने का खाका तैयार किया जाएगा ताकि क्षेत्र के लोगों को आवागमन में परेशानियां न हो। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वह क्षेत्र के विकास में अपना पूरा योगदान दें और विकास कार्याे में किसी भी प्रकार की कमी पाए जाने पर उन्हें इसकी तुरंत जानकारी दें। इस मौके पर एक्सईएन पीडब्ल्यूडी पलवल नरेंद्र कुमार, जेई पीडब्ल्यूडी फरीदाबाद सुरेंद्र सिंह, जेई पीडब्ल्यूडी फरीदाबाद महिपाल, लक्ष्मण तंवर एडवोकेट, ज्ञान कौशिक, एसडीओ, जेई आदि मौजूद थे।