Faridabad NCR
हरियाणा में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों को शून्य के स्तर पर लाने का कार्य करें अधिकारी : रेणु भाटिया

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 16 मई। हरियाणा प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों को शून्य के स्तर पर लाने के लिए सम्बंधित विभागों के अधिकारी समन्वय स्थापित कर कार्य करें। राज्य महिला आयोग महिला के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाले किसी भी कृत्य पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए सख्त कार्यवाही सुनिश्चित करेगा। यह बात हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती रेणु भाटिया ने शुक्रवार को फरीदाबाद स्थित मैगपाई टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स में हरियाणा प्रदेश के सभी डीपीओ, पीपीओ और वन स्टॉप सेंटरों के इंचार्ज के साथ आयोजित राज्य स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग की डिप्टी डायरेक्टर द्रश्ना सिंह भी उपस्थित रहीं।
बैठक में बाल विवाह, घरेलू हिंसा, साइबर अपराध, शारीरिक शोषण जैसे महिलाओं के विरूद्ध होने वाले अपराधों और उनके खिलाफ होने वाली कार्यवाही से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी। जिसमें विभिन्न जिलों से आये अधिकारियों ने यह साझा किया कि वे अपने अपने जिलों में एक ही तरह के अपराधों में किस प्रकार कार्यवाही करते हैं।
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने मीडिया के माध्यम से सभी सभी महिलाओं और बेटियों से आह्वान किया कि वे अपने आप को शिक्षित कर आत्मनिर्भर बनने पर जोर दें। अपना हित और अनहित पहचाने और लिव-इन रिलेशन जैसी कुरीतियों से अपने आप को बचाएं। इससे समाज में एक सकारात्मक बदलाव लाने के साथ ही बेटियों को जागरूक बनाने में मदद मिलेगी।
महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने कहा कि महिला आयोग का कार्य पुलिस विभाग से जुड़ा हुआ है। आय़ोग की ओर से सुलझाए जाने वाले मामलों पर पुलिस विभाग की पूर्ण भागीदारी होती है। पुलिस की कार्रवाई के लिए लोगों में भय भी बना रहता है। ऐसे में महिला आयोग और पुलिस विभाग कई अभियान पर साथ मिलकर कार्य कर रहे हैं। इससे जन समस्या सुलझाने के साथ आमजन को जागरूक करने में मदद मिलेगी।
उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट करते हुए कहा कि जन हित में कोई मामला लंबित न रहे। जिले के विचाराधीन मामले पर जल्द से जल्द निपटारा कर रिपोर्ट महिला आयोग को भेजे।
उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग के सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने अपने जिला में महीने में दो स्कूलों का निरीक्षण करें। उन स्कूलों में छात्र एवं छात्रों को पोस्को (POSCO) एक्ट, पोश एक्ट (Posh) जैसे महत्त्वपूर्ण कानूनों के बारे में जागरूक करें। इस कार्य की रिपोर्ट राष्ट्रीय महिला आयोग को भेजी जाएगी।
उन्होंने कहा कि आयोग का शुरू से ही प्रयास रहा है कि महिला उत्पीड़न से संबंधित सभी मामलों का शत प्रतिशत निदान निकाला जाए। इसी कड़ी में आयोग की ओर से सभी महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों, सभी जिला के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों के साथ ऐसी बैठकों का दौर जारी रहेगा। इससे आयोग और सम्बंधित विभागों के अधिकारियों के बीच समन्वय बनाकर काम करने में मदद मिलेगी। साथ ही समय अनुसार कार्य का निपटारा किया जा सकेगा।
कर्नल सोफिया कुरैशी पर असिस्टेंट प्रोफ़ेसर द्वारा की गयी अभद्र टिप्पणी पर सख्त कार्यवाही करेगा आयोग: रेनू भाटिया
हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि भारत द्वारा आतंकवाद के खिलाफ चलाए गये ऑपरेशन सिंदूर का मुख्य चेहरा रही कर्नल सोफिया कुरैशी पर एक असिस्टंट प्रोफ़ेसर द्वारा की गयी अभद्र टिप्पणी का मामला सामने आया है जिसपर आयोग द्वारा संज्ञान लिया गया है। इसपर कार्यवाही करते हुए राज्य महिला आयोग द्वारा सम्बंधित आरोपी प्रोफ़ेसर को आयोग के सामने पेश होने के लिए नोटिस भी जारी किया गया था। परन्तु सम्बंधित व्यक्ति आयोग के सामने पेश नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आयोग ने सम्बंधित आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए राज्य के डीजीपी को भी पत्र लिख दिया है।