Faridabad NCR
मूलभूत सुविधाओं संबंधित पेडिंग शिकायतों का अधिकारी 7 दिन में करें निदान : निगम आयुक्त ए मोना श्रीनिवास
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 02 जनवरी। नगर निगम आयुक्त ए मोना श्रीनिवास ने कहा की हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सरकार द्वारा प्रत्येक कार्य दिवस में सुबह 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर में शिकायत लेकर आने वाले प्रत्येक प्रार्थी की शिकायतों को प्राथमिकता से सुनकर उनका निवारण किया जाता है।
मौके पर ही शिकायतों को जल्द से जल्द निपटान के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए जाते हैं ताकि प्रार्थी की समस्या को जल्द दूर किया जा सके।
आज वीरवार को नगर निगम सभागार में लगे समाधान शिविर में नगर निगम आयुक्त ए मोना श्रीनिवास ने समाधान शिविर में आई शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुनते हुए उन पर संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए।
निगम मुख्यालय पर आयोजित समाधान शिविर में आई शिकायतों में से अधिकांश का मौके पर ही निपटान कर दिया गया बाकी शेष शिकायतों के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
निगम आयुक्त ए मोना श्रीनिवास ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह साफ सफाई व्यवस्था से संबंधित और स्ट्रीट लाइट से संबंधित समस्याओं का 2 दिन में ही समाधान करें ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
निगम आयुक्त ए मोना श्रीनिवास ने समाधान शिविर में आई शिकायतों में से पेंडिंग शिकायतों को 7 दिन के अंदर समाधान करने के लिए निर्देश दिए हैं।
समाधान शिविर में नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर स्वप्लिन रविन्द्र पाटिल, नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर गौरव अंतिल,जॉइंट कमिश्नर गजेंद्र सिंह,जॉइंट कमिश्नर जितेंद्र गर्ग,चीफ इंजीनियर बीके कर्दम,एसई ओमवीर सिंह,सीनियर आर्किटेक्ट बीएस ढिल्लों,कार्यकारी अभियंता पदम सिंह, कार्यकारी अभियंता नितिन कादियान और जोनल कर अधिकारी सुमन सहित एसडीओ और नगर निगम सफाई मुख्यालय से बिशन तेवतिया और अन्य स्टाफ मौजूद रहा।