Faridabad NCR
दोस्तों से मिल ताजा हुईं पुरानी यादें : नवीन सूद

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : कॉलेज के दिनों की यादें जीवन में खास होती हैं। खासकर दोस्तों के साथ बिताए गए लम्हे यादगार होते हैं। ये बातें नवीन सूद और उनके स्कूल टाइम के दोस्त आपस मिले तो शेयर की। मौका था फरीदाबाद के रेडिशन ब्लू होटल में एलुमिनी मीट प्रोग्राम का, जहां फरीदाबाद केंद्रीय विद्यालय में फर्स्ट बेच पास आउट (1969) जहां सारे स्टूडेंट आज फिर एक बार एक जगह जमा हुए, इस मौके पर उद्योगपति नवीन सूद ने सभी दोस्तों के साथ स्टूडेंट्स लाइफ की याद ताजा करते हुए कहा कि स्टूडेंट्स के दिनों की यादें जीवन में खास होती हैं। खासकर दोस्तों के साथ बिताए गए लम्हे यादगार होते हैं। उन्होंने कहा कि आज सभी लोग जीवन की आपाधापी में व्यस्त है। ऐसे में स्कूल टाइम के दोस्तों का एक जगह जमा होना अपने आप में ही मन को प्रफुल्लित करने जैसा है। इस मौके पर पूनम खेरा (कनाडा )ने कहा कि एलुमनाई मीटिंग हम सब के लिए एक सही मंच है जो स्कूल टाइम के दोस्तों के साथ मिलने का मौका देता है ताकि आप निर्जीव हो चुके संपर्कों को पुनर्जीवित कर सकें। इस मौके पर सभी सबीना पिल्ले ने कहा कि आज 55 साल के बाद भी हम स्कूल टाइम के दोस्त मिल रहे है उन्होंने उद्योगपति नवीन सूद का धन्यवाद किया जिन्हने ऐसा मंच बनाकर सभी दोस्तों को एलुमनाई मीटिंग का ना केवल अफसर दिया बल्कि पुराने दिनों को याद ताजा कर जीवन के इस पड़ाव में भी सभी लोगो को खुश रहने का मौका दिया। एलुमनाई मीटिंग में डॉ अरुण गुप्ता,नीरज गुप्ता, हरभगवान,मनुसिंह, राजिंदर बेदी, हरिंदर बेदी, रविंद्र पाल, अंजना, इंदु कपूर सहित कई लोग शामिल हुए।