Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 24 अप्रैल कोरोना वायरस महामारी की मुश्किल घड़ी में पुलिस कर्मियों के द्वारा अपने कर्तव्य की पालना करते हुए शहर के हर नाकों एवं थाना चौकियों में तैनात हैं। पुलिस कर्मियों का हौसला देखकर स्थानीय लोग एवं फरीदाबाद शहर में एनजीओ एवं धार्मिक संस्थाएं आगे आकर पुलिस कर्मियों का सम्मान कर रही है। पुलिस थाना बीपीटीपी में तैनात सभी पुलिस कर्मचारियों को ओम शांति ओम के सदस्यों ने फूलों का हार पहनाकर एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया है। पुलिस कर्मचारियों को लोगों के द्वारा मिल रहे इस सम्मान से काफी खुशी है।
पुलिस कर्मचारीयों ने कहा कि जब कोई सराहना करता है अथवा सम्मान देता है तो अपने कर्तव्यों का पालन और मजबूती से करने के लिए बल मिलता है। ओम शांति ओम के सदस्यों ने कहां की कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए भी पुलिस 24 घंटे इस मुश्किल घड़ी में रोड पर तैनात है जरूरतमंदों की भी सहायता कर रही है यह सराहनीय कार्य है।