Connect with us

Faridabad NCR

ओमप्रकाश रैक्सवाल ने पल्ला नहरपार अन्न वितरण कर मनाया अन्नपूर्णा उत्सव

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गरीब कल्याण अन्न योजना अन्न उत्सवं के तहत आज लोकसभा निगरानी समिति के संयोजक व प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य ओमप्रकाश रैक्सवाल तथा वार्ड-23 की पार्षद श्रीमति गीता रैक्सवाल ने पल्ला नहरपार की कोलोनियों जिनमें रमेश कालोनी,नबरदार कालोनी,सूर्य कालोनी,सरस्वती कालोनी,श्याम कालोनी,कृष्णा कालोनी,भटट कालोनी व सूर्य विहार भाग-1 व 2 के सभी सरकारी डिपुओं पर गरीब परिवारों मे गेहूं के बैगों का वितरण किया। अन्नापूर्ण उत्सव कार्यक्रम में कालोनीवासियों को संबोधित करते हुए ओमप्रकाश रैक्सवाल व गीता रैक्सवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल व फरीदाबाद के सांसद एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री चौ.कृष्णपाल गुर्जर जी के द्वारा सभी सरकारी डिपुओं पर 18 व 19 अगस्त को दोनों दिन अन्नपूर्णा उत्सव मनाया जा रहा है जिसमें गरीब परिवारों मे गेहूं के बैगों का वितरण किया जा रहा है। उन्होनें कहा कि इस योजना से फरीदाबाद के नौ लाख लाभार्थियों को पांच किलो प्रति व्यक्ति गेहूं दिया जा रहा है। गरीबो को यह गेहूं आगामी नवम्बर तक मुफ्त में सरकार द्वारा दिया जाएगा। उन्होनें कहा कि इस योजना को लागू करके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी,मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी व केन्द्रीय राज्यमंत्री चौ. कृष्णपाल गुर्जर ने यह जता दिया है कि सभी को भोजन भी मिलेगा,जीवन भी मिलेगा और सम्मान भी मिलेगा। उन्होनें कहा कि बुरे वक्त में मोदी जी ने पूरे भारवर्ष में गरीब लोगों को अपना परिवार माना है जैसे परिवार का मुखिया अपने पूरे परिवार की चिन्ता करता है कि सभी को खाना मिला है कि नहीं मिला है ऐसे में मोदी जी ने देशवासियों की चिन्ता की है कि सभी को भोजन मिले। उन्होनें कहा कि इस योजना के लागू होने पर देश का गरीब तबका आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को कोटि कोटि धन्यवाद कर रहा है। उन्होनें डिपो संचालकों से भी अनुरोध किया कि इस काम में किसी भी तरह की कोताही ना बरती जाए और यदि कोई राशन डिपो तक आने में असमर्थ है तो उस गरीब के घर तक राशन का बैग पहुँचाने का काम करे। इस अवसर पर मौजूद गरीब जनता ने कहा कि हमारे लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भगवान है क्योकि यदि वे हमारी इस बुरे समय में चिन्ता ना करते तो ना हम बचते और ना हमारा परिवार। उन्होनें कहा कि अब हमें अपने पर गर्व हो रहा कि हमने एक ऐसी पार्टी और ऐसे नेताओं को चुना जो वाकई में ईमानदार है और जनता के सुख दुख में साथ खड़ा रहने वाले है

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com