Faridabad NCR
स्वतंत्रता दिवस पर ले समाज व देशहित में कार्य करने का संकल्प : बलजीत कौशिक
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव बलजीत कौशिक के नेतृत्व में 78वें स्वतंत्रता दिवस पर विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह तिरंगा यात्रा सेक्टर-18 हुडा मार्किट से आरंभ हुई, जो कि पूर्व पार्षद रोहित सिंगला के ओल्ड फरीदाबाद स्थित कार्यालय पर सम्पन्न हुई। इस तिरंगा यात्रा का बाजारों में शहर के व्यापारियों व दुकानदारों ने भव्य स्वागत किया। इस मौके पर कांग्रेसी नेता बलजीत कौशिक ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस देशभक्तों को याद करने का दिन है। इस दिन हमें देश पर मर मिटने वाले शहीदों को सच्चे मन से श्रृद्वांजलि देकर उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। श्री कौशिक ने कहा कि 15 अगस्त 1947 को परतंत्रता की काली रात्रि समाप्त हुई और स्वतंत्रता का नव प्रभात निकला और यह दिन भारतीय इतिहास का स्वर्णिम दिन बना गया। देश को आजाद कराने में ना जाने कितने शहीदों ने हंसते हंसते अपनी मौत को गले लगा लिया था, आज हम सभी उनको नमन करते है और उनके बताए मार्ग पर चलकर समाज व देशहित मेें कार्य करने का संकल्प लेते है। इसके उपरांत फरीद पार्क में ध्वजारोहण किया गया और राष्ट्रगान गाकर सभी शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर विनोद कौशिक, अजय शर्मा प्रधान, पूर्व पार्षद अनिल शर्मा, योगेश तंवर, सुनीता फागना, महिला जिलाध्यक्ष कांग्रेस, सुरेश बैनीवाल, विकास फागना, सुरेश शर्मा, प्रवीण बैसला,तिलक अरोड़ा,सुरेश शर्मा, एन के शर्मा, अमित जैन, सरदार हरजीत सिहं, एडवोकेट अनुज शर्मा, दीपानशु गांधी, रहीश कुरैशी, शानु खान,अरूण अग्रवाल, दीपक भारद्वाज, भारत नरूला,प्रमोद अरोडा, दिलीप भारती, किशनचदं कौशिक, मेहरचदं पाराशर, महेन्द्र यादव,महिपाल, जय भगवान,सन्नी छिलावर, विनय, अंजू ठाकुर, मिथिलेश कुमारी, यशोदा, संतोष शर्मा, सुनीता शर्मा,कांता देवी, राजदुलारी, कमलेश शर्मा, सुनीता फगाना, विनोद ठाकुर, अमन सैफी, हर्ष कौशिक, अमित बंसल, अंकित, सतीश शर्मा, अजय शर्मा, कपिल अत्री, सचिन बैसला, जेपी अत्री, विशाल, अमरचंद शर्मा, दीपक शर्मा, रंधावा फागना, दीपक कौशिक, मंगल शर्मा, जवाहर ठाकुर, किशन सिंह नागर, डा. दीपक राघव, नरेश अत्री, राजीव मलिक, सुंदर अत्री, इंद्रजीत नरवत, राजेंद्र कुमार, राजपाल सिंह, सोनू, पवन, ठाकुरपाल सिंह, प्रवीन, जीतू सिंह, पालेराम, छत्रपाल, भोलू प्रधान जी, ब्रद्री प्रसाद, राजू गोयल, अमित बंसल, अरुण अग्रवाल, सचिन कौशिक सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।