Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 25 अगस्त। एसडीएम अपराजिता आईएएस ने आम जन से अपील की है कि वे ड्राइविंग लाइसेंस के लिए और वाहनों के रजिस्ट्रेशन के लिए आन लाइन आवेदन पंजीकरण कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि ड्राइविंग लाइसेंस के पासिगं के लिए टेस्ट व्यक्तिगत तौर उपस्थित हो कर देना होगा। एसडीएम ने बताया कि यहां कार्यालय में आने वाले लोगों को किसी भी कार्य से सम्बंधित परेशानी ना हो इसके लिए कार्यालय कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिये गये हैं। इसके अलावा भी यदि किसी व्यक्ति को कार्यालय के कार्य सम्बंधित शिकायत हो तो वह एसडीएम कार्यालय में अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि स्थानीय अन्तोदय सरल केंद्र में कोविड-19 के संक्रमण के बचाव के लिए सौसल डिस्टैन्स की पालना की जा रही है। सरल केंद्र में आने वाले लोगों के लिए दो-दो गज की दूरी बनाए रखने के लिए सरल केंद्र व वेटिंग रूम में स्थान चिन्हित किए गए हैं ताकि लोग कोविड-19 की सरकार द्वारा जारी हिदायतों की पालना करें। इससे लोगों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव बारे जागरूक भी किया जा रहा है।
उन्होंने सरल केंद्र में कार्यरत स्टाफ के सदस्यों को भी कोविड-19 के मद्देनजर सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार सौसल डिस्टैन्स की पालना के निर्देश दिये हैं कि वे स्वयं भी जागरूक हो और सरल केंद्र में आने वाले लोगों को भी जागरूक करें।
एसडीएम अपराजिता आईएएस ने बताया कि वाहनों के रजिस्ट्रेशन लोग आन लाइन स्वयं भी कर सकते हैं, इसके लिए उन्हें
Vaahan.gov.in पर वाहनों के कागज़ एटेच करने होंगे। उन्होंने आगे बताया कि ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आन लाइन आवेदन पंजीकरण कर सकते हैं । इसके लिए
Saarthi.gov.in की वेबसाइट पर जाकर ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आन लाइन आवेदन पंजीकरण कर सकते हैं। साथ ही रजिस्ट्रेशन फीस भी आन लाइन जमा करवा सकते हैं।