Connect with us

Faridabad NCR

माननीय गृहमंत्री, भारत सरकार के फरीदाबाद आगमन पर शहर में सुरक्षा व्यवस्था रहेगी चाक चौबंद

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : माननीय गृहमंत्री जी फरीदाबाद के सेक्टर 12 रैली स्थल एवं सूरजकुंड चिंतन शिविर जिसके चलते फरीदाबाद में सुरक्षा व्यवस्था चौक चौबंध कर दी गई है। शहर में धारा 144 लागू है जिसके चलते शहर में किसी भी प्रकार से ड्रोन उड़ाने पर पूर्णत: पाबंदी रहेगी।

माननीय गृहमंत्री के आगमन का सुरक्षा घेरा में आउटर कोडन, इनर कोडन, आइसोलेशन कोडन, एंटी सबोटाज चेकिंग, क्यूआरटी चेकिंग तथा खुफिया एजेंसीज के साथ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। आम जनता की सुरक्षा को देखते हुए सभी सुरक्षा व्यवस्थाओं का इंतजाम किया गया है।

माननीय गृहमंत्री की सुरक्षा के लिए पर्याप्त सुरक्षा बल लगाया गया है इसके अलावा डॉक्टर्स की टीम, एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तैनात रहेंगी। हाई सेंसिटिव नाके लगाए गए हैं। माननीय गृहमंत्री के आगमन से पहले फरीदाबाद में धर्मशाला, होटल, रेस्टोरेंट, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन इत्यादि स्थानों पर आ रहे व्यक्तियों की चेकिंग जा रही है। घरेलू सहायिका या कार्यालय में काम करने वाले कर्मचारियों की पुलिस वेरिफिकेशन के निर्देश पहले ही दे दिए गए थे। कार्यक्रम में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को चेक किया जाएगा।

कार्यक्रम में आने वाले व्यक्ति अपने साथ किसी भी प्रकार की ज्वलनशील वस्तु, बीड़ी, सिगरेट, लाइटर, चार्जर, पावर बैंक, अपने साथ नहीं ला सकते। आमजन को पूरी चेकिंग के बाद ही अंदर जाने दिया जाएगा। अनाधिकृत व्यक्तियों या वाहनों की एंट्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। वीआइपीज की एंट्री अलग गेट से रहेगी , स्पेशल इनवाइटी व मीडिया की एंट्री सेंट्रल थाने की बाउंड्री के साथ बने गेट होगी और पब्लिक की एंट्री अलग गेट से होगी

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com