Faridabad NCR
संत श्री स्वर्गीय पूरन लाल जी की पुण्यतिथि पर हवन (यज्ञ) निशुल्क स्वास्थ्य जांच व रक्तदान शिविर का किया आयोजन
 
																								
												
												
											Hodal Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : भगत श्री मेवाराम मैमोरियल ट्रस्ट द्वारा संत श्री स्वर्गीय पूरन लाल जी की छठवीं पुण्यतिथि के अवसर पर विक्टोरा फाउंडेशन एवं संभार्य फाउंडेशन, मारवाड़ी युवा मंच, जय फाउंडेशन तथा भाजपा महिला मोर्चा पलवल के संयुक्त सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर मुफ्त आंखों की जांच व चश्मा वितरण स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम परिवार एवं रिश्तेदारों मित्र गणों ने संत श्री स्वर्गीय पूरन लाल जी को हवन (यज्ञ) करके श्रद्धांजलि अर्पित की तत्पश्चात महिलाओं बच्चों एवं पुरुषों की लगभग 250 व्यक्तियों की निशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई और दवाइयां एवं चश्मा वितरण किए गए इसी कड़ी में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में लगभग 35 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष विपिन बैसला, पर्यटन विभाग के एजीएम राजपाल, मंडलीय बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री जिला पलवल एवं फरीदाबाद के रेड क्रॉस सचिव विजेंद्र सौरोत, मारवाड़ी युवा मंच पर अध्यक्ष विमल खंडेलवाल, अधीक्षक रेड क्रॉस पुरुषोत्तम सैनी, पूर्व जगदीश नायर पूर्व विधायक रामरतन, भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष आशा भारद्वाज, विभिन्न मंडलों के अध्यक्ष दिनेश कौशिक, तेजवीर चौहान, दीपक चौहान, दीपक शर्मा पूर्व मंडल अध्यक्ष जगबीर चौहान, लुक्का क्लब के प्रधान व सचिव जगमोहन रावत प्रधानाचार्य डॉ शिवकुमार गुप्ता, सरपंच सुशील कुमार, पूर्व सरपंच नानक चंद पूर्व सरपंच मोहन हरि अशोक, आरएसएस के जिला प्रवक्ता धर्म जागरण योगेश कुमार सौरोत, प्रोफेसर रमेश योगी, असिस्टेंट प्रोफेसर लेखराज योगी डॉक्टर जोगिंदर तंवर, डॉ महेश, सुरजीत भाजपा मीडिया प्रभारी मनोज ग्राम मर्रोली सरपंच महेश, अंबेडकर मिशन सोसाइटी के प्रधान भवानी प्रसाद, समाज सेवी रूप कृष्ण, वेद प्रकाश, आदि ग्रामीण के मौजूद व्यक्ति एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।

 
								