Faridabad NCR
पांचवे नवरात्रि पर वैष्णो देवी मंदिर में विदेशी श्रद्धालुओं ने की मां की पूजा

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : नवरात्रों के पांचवें दिन मां वैष्णो देवी मंदिर में स्कंद माता की भव्य पूजा की गई। प्रातः कालीन आरती में भक्तों की भारी भीड़ माता के दर्शनों के लिए उमड पड़ी। खास बात तो यह रही कि पांचवें नवरात्रि पर ऑस्ट्रेलिया से आए श्रद्धालुओं ने स्कंदमाता की पूजा अर्चना में हिस्सा लिया और माता के समक्ष ज्योत प्रज्वलित कर अपने मन की मुराद मांगी। मंदिर संस्थान के प्रधान जगदीश भाटिया ने ऑस्ट्रेलिया से विशेष तौर पर नवरात्रों की पूजा करने के लिए महारानी वैष्णो देवी मंदिर आए श्रद्धालुओं को हवन और पूजन में शामिल करवाया। श्री भाटिया ने इन विदेशी श्रद्धालुओं को माता रानी की चुनरी और प्रसाद विशेष तौर पर दिया तथा मंदिर की महिमा से उन्हें अवगत करवाया। मंदिर में विदेशी श्रद्धालुओं को नवरात्रों का धार्मिक महत्व भी बताया गया। पूजन और नवरात्रों की पूरी प्रक्रिया को समझ कर विदेशी श्रद्धालु बेहद खुश दिखाई दिए। इस भव्य आयोजन में उद्योगपति आनंद मल्होत्रा, धर्मचंद, चंद्र भाटिया, संदीप, और नितिन कालरा ने भी माता रानी के दरबार में अपनी हाजिरी लगाई। मंदिर संस्थान के प्रधान जगदीश भाटिया ने आए हुए अतिथियों को माता की चुनरी और प्रसाद भेंट किया। इस अवसर पर श्री भाटिया ने कहा कि नवरात्रि के पांचवें दिन माता स्कंद की पूजा होती है। माता को केले का भोग लगाया जाता है। माता को केले का भोग अति प्रिय है तथा उन्हें हरा रंग के फूल अर्पित किए जाते हैं। श्री भाटिया ने कहा कि मां स्कन्द की सच्चे मन से पूजा करने वाले भक्तों की हर मनोकामना पूरी होती है। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं को नवरात्रों की शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए 24 घंटे खुले रहेंगे। श्री भाटिया ने नवरात्रों के त्यौहार में पुलिस प्रशासन के सहयोग का भी आभार जताया।l