Faridabad NCR
स्वामी सुदर्शनाचार्य वेद वेदांग संस्कृत महाविद्यालय के स्थापना दिवस पर नए छात्रों का हुआ यज्ञोपवीत, फहराया तिरंगा
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : श्री सिद्धदाता आश्रम में संचालित स्वामी सुदर्शनाचार्य वेद वेदांग संस्कृत महाविद्यालय का आज बसंत पंचमी के अवसर पर स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर आश्रम के अधिपति जगदगुरु रामानुजाचार्य स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य महाराज ने नए छात्रों का यज्ञेपवीत संस्कार करवाया। जिसके बाद छात्र शिखाबंधन और दंड के साथ भिक्षा मांगने के लिए निकले।
वैदिक रीति में इसे बटुकों यानि छात्रों के लिए नए जीवन का प्रारंभ माना जाता है। इस अवसर पर अधिकांश बच्चों के अभिभावक भी पहुंचे और उन्होंने नम आंखों से अपने बच्चों को भिक्षा दी। हालांकि वह अपने बच्चों को धर्म पथ पर आगे बढ़ते देखकर बड़े प्रसन्न भी नजर आए। लेकिन भिक्षा देते समय थोड़ा अनुभव नमी देने वाला रहा।
इस अवसर पर श्री गुरु महाराज ने बताया कि वेद वेदांग संस्कृत महाविद्यालय समाज में संस्कृत और संस्कृति के पुनस्र्थापना के लिए प्रयासरत है जो कि वैकुंठवासी स्वामीजी का भी सपना था। इस अवसर पर शिक्षा की देवी माता सरस्वती का भी सविधि पूजन किया गया। वहीं गणतंत्र दिवस के अवसर पर तिरंगा भी फहराया गया और सभी ने राष्ट्रगान के बाद भारत माता की जय और वंदेमातरम के उद्घोष किए। महाविद्यालय के छात्रों ने बहुत ही सधे तरीके से संस्कृत, हिन्दी एवं अंगे्रजी में सम्भाषण प्रस्तुत किए और अनेक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी प्रस्तुत कीं। सभी छात्रों को उनके लिए उपयोगी वस्तुएं भी प्रदान की गई।
इस बार हर बार से अधिक संख्या में भक्तों ने भागीदारी की और गणतंत्र दिवस एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के गवाह बने। सभी को श्री गुरु महाराज ने प्रसाद एवं आशीर्वाद प्रदान किया और हजारों की संख्या में पहुंचे लोगों ने भोजन प्रसाद भी प्राप्त किया।