Faridabad NCR
युवा महोत्सव के अंतिम दिन युवाओं ने बखेरी अपनी प्रतिभाएं
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 16 दिसंबर। तीन दिवसीय जोनल युवा समारोह, फरीदाबाद का धूमधाम से समाप्त किया गया। आज के मुख्य अतिथि के रूप में जिला आयुक्त श्री जितेंद्र यादव जी रहे। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन कर के उपरांत हुयी। राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद के प्राचार्य डॉ महेंद्र कुमार गुप्ता जी ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामना देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा साथ ही मुख्य अतिथि को मोमेंटो और शाल देकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि, महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक के सांस्कृतिक समारोह के निदेशक डॉ जगबीर राठी जी, निरीक्षक डॉ शमशेर सिंह अहलावत जी, विभिन्न कॉलेजों से आये प्राचार्य गण, सेवानिवृत्त प्राचार्य, एस एस बी हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ एस एस बंसल जी, अन्य महाविद्यालयों से आये सहयोगी तथा राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद के वरिष्ठ प्राध्यापक व अन्य प्राध्यापक गण आदि सभी ने मिलकर जोनल युवा समारोह के अंतर्गत तीनों दिन चले विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र, स्मृति चिन्ह और नकद राशि देकर पुरस्कृत किये। जोनल युवा समारोह के तीसरे दिन प्रथम स्टेज पर कव्वाली और सामूहिक लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें विभिन्न महाविद्यलयों की 8 टीमों ने भाग लिया तथा सभी टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। दूसरे स्टेज पर सामूहिक हरियाणवी गाना, तीसरे स्टेज पर एलोकशन और प्रश्नोत्तरी तथा पांचवें स्टेज पर रंगोली और फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। तीनों प्रतियोगिताओं में 41 कार्यक्रम आयोजित किये गए। मुख्य अतिथि, सभी गणमान्य अतिथियों एवं प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद के इतिहास विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ राजपाल ने किया और सभी को शुभकामनाएं दी।