Faridabad NCR
नये साल पर जिलावासियों को उपहार के रूप में मिलेगी प्रदेश की पहली “स्टेट ऑफ द आर्ट” ई-लाइब्रेरी : डीसी विक्रम सिंह

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 07 अगस्त। सेक्टर-12 टाउन पार्क में बनने वाली अत्याधुनिक “स्टेट ऑफ द आर्ट” ई-लाइब्रेरी के निर्माण कार्य को लेकर उपायुक्त विक्रम सिंह ने आज एचएसआईआईडीसी एवं हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उपायुक्त ने कहा कि यह प्रदेश की पहली ऐसी ई-लाइब्रेरी होगी जो आधुनिकतम सुविधाओं से युक्त होगी और इसका लाभ हज़ारों पाठकों को मिलेगा।
डीसी ने जानकारी दी कि इस हाईटेक ई-लाइब्रेरी में एयर कंडीशन, हाई स्पीड इंटरनेट, फायर फाइटिंग सिस्टम, सुंदर फर्नीचर से युक्त विस्तृत बैठक क्षेत्र जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। यह ई-लाइब्रेरी सेक्टर 12 स्थित टाउन पार्क में 10,000 वर्ग फुट पर बनी एचएसवीपी की बिल्डिंग में एचएसआईआईडीसी द्वारा सीएसआर पहल के अंतर्गत करीब 2 करोड़ रुपये से बनाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि इस परियोजना का टेंडर जारी किया जा चुका है और टेंडर प्रक्रिया शीघ्र पूरी कर ली जाएगी। आगामी दिसंबर माह तक यह ई-लाइब्रेरी आमजन के लिए खोल दी जाएगी, जो नए साल से पहले फरीदाबादवासियों को एक बेहतरीन उपहार सिद्ध होगा।
डीसी ने यह भी बताया कि लाइब्रेरी की बिल्डिंग के निर्माण का कार्य हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा पहले ही पूर्ण किया जा चुका है, जबकि इसके आधुनिकीकरण का कार्य अब एचएसआईआईडीसी द्वारा सीएसआर पहल के तहत किया जाएगा।
समीक्षा बैठक में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के एसई मनोज सैनी, एचएसआईआईडीसी के सीनियर मैनेजर पुरुषोत्तम कुमार, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के जेई आज़ाद सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।