Faridabad NCR
पर्यावरण दिवस के अवसर पर इंस्पेक्टर सविता व उनकी टीम ने सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर अरावली की पहाड़ियों में किया पौधारोपण
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : आज विश्व पर्यावरण दिवस है और इस अवसर पर फरीदाबाद पुलिस की तरफ से इंस्पेक्टर सविता व उनकी टीम ने फरीदाबाद की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर अरावली की पहाड़ियों में पौधारोपण करके शहर वासियों को अधिक से अधिक पौधे लगाने का संदेश दिया है। इस अवसर पर उनके साथ सेव अरावली फाउंडेशन, मानव रचना, श्री ओपी भल्ला फाउंडेशन सहित कई सारी सामाजिक संस्थाएं मौजूद थी।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन पर्यावरण की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण है। इस दिन पूरे विश्व के विभिन्न भागों में पौधारोपण करके दिन प्रतिदिन छिन्न हो रहे प्रकृति के सौंदर्य को फिर से सवारने का कार्य किया जाता है। प्रतिदिन बढ़ रही जनसंख्या के कारण पृथ्वी पर रहने के लिए जगह कम पड़ रही है इसलिए पेड़ों को काटकर उनकी जगह आवासीय स्थान बसाए जा रहे हैं। पेड़ों को काटकर औद्योगिक नगर बरसाए जाते हैं जिससे काला धुआं निकलता है जो मनुष्य के साथ-साथ सभी जीव जंतुओं और प्रकृति के लिए जहर का कार्य करता है। इसलिए पृथ्वी को दोबारा से हरा भरा बनाने के लिए पौधारोपण किया जाता है। इसके लिए पूरे विश्व की विभिन्न संस्थाएं कार्य करती हैं। इसी क्रम में आज फरीदाबाद पुलिस की तरफ से इंस्पेक्टर सविता व उनकी टीम अरावली की पहाड़ियों में पहुंची जहां पर सेव अरावली फाउंडेशन की तरफ से पेंटिंग गिफ्ट करके उनका हार्दिक अभिनंदन किया गया और पौधारोपण करके आमजन को संदेश पहुंचाया गया कि वह भी इस कार्य में अपना योगदान देकर प्रकृति के सौंदर्य को वापस लौटा सकते हैं। यदि प्रति व्यक्ति एक एक पौधा भी लगाया जाए तो वह बड़ा होकर विशाल वृक्ष का रूप लेगा जो आगे कई अन्य पौधों के विकास में सहयोग करेगा जिससे हमारी परीक्षा फिर से हरी-भरी हो जाएगी और पर्यावरण का संतुलन बना रहेगा।