Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : गाँधी जी के आदर्शों पर चलते हुए फरीदाबाद के पुलिस अधिकारीयों ने गाँधी जयंती के अवसर पर फरीदाबाद की जनता को समाज में घटित हो रहे अपराधों के बारे में जागरूक करने के लिए “नई सोच नया समाज” नामक जागरूकता अभियान चलाया।
फरीदाबाद पुलिस दिन-प्रतिदिन सामजिक कार्यों में अपना सहयोग दे रही है चाहे वह किसी भी क्षेत्र में क्यूँ न हो। इसी क्रम में पुलिस आयुक्त श्री ओ पी सिंह के नेतृत्व में कार्य करते हुए फरीदाबाद के थाना व चौकी प्रभारियों ने अपने थाना क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर समाज के विभिन्न वर्गों के व्यक्तियों के साथ वार्तालाप की और उन्हें समाज में घटित हो रहे अपराधों के बारे में बताया।
फरीदाबाद के विभिन्न थानों के थाना प्रभारियों ने क्षेत्र के बीट अफसरों के साथ घर-घर व दूकानों पर जाकर उन्हें बताया कि वह किस प्रकार से अपने आपको समाज में घटित हो रहे अपराधों से बचा सकते है तथा अपराधियों के बारे में पुलिस को सूचना देकर अपराधों पर लगाम लगा सकते हैं।
साइबर अपराधों के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि ध्यान रहे बैंक अधिकारी कभी भी अपने ग्राहकों को फ़ोन करके आपके बैंक अकाउंट से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं मांगते है, इसलिए यदि कोई व्यक्ति आपको फ़ोन करता है और सम्बंधित बैंक का अधिकारी होने का दावा करके आपके अकाउंट की जानकारी मांगता है तो उसे अपने बैंक अकाउंट से सम्बंधित कोई भी जानकारी उसके साथ साझा न करें।
चोरी के अपराधों पर रोक लगाने के लिए लोगों को अपने घर में सीसीटीवी कैमरे लगवाने की सलाह दी जिससे की अपराधियों की पहचान करके उन्हें पकड़ने में आसानी हो सके। इसके साथ ही उन्हें अपने क्षेत्र में रह रहे आपराधिक प्रवर्ती के व्यक्तियों के प्रति सतर्क रहने की हिदायत भी दी गई ताकि घटित होने वाले अपराध को पहले ही रोका जा सके।
फरीदाबाद के नौजवानों को जुआ, शराब व अन्य प्रकार के नशीले पदार्थों से दूर रहने की हिदायत दी गई। इन बुरी आदतों से दूर रहकर ही मनुष्य एक अच्छे भविष्य का निर्माण कर सकता है। नौजवान पीढ़ी को अपनी पढाई के साथ साथ खेल कूद पर भी ध्यान देने के लिए कहा गया ताकि उनका मानसिक के साथ-साथ शारीरिक संतुलन भी बना रहे।
इसके साथ ही जनता को कोविड महामारी से बचने के उपाय बताए गए और सामाजिक दूरी बनाए रखने का सन्देश भी दिया गया।
फरीदाबाद की जनता पुलिस को उनके बीच में रहकर कार्य करते हुए देखकर अत्यंत प्रस्सन है। उन्होंने बताया कि पुलिस आयुक्त श्री ओ पी सिंह के नेतृत्व में फरीदाबाद पुलिस बहुत अच्छा कार्य कर रही है।