Faridabad NCR
श्री राम भूमि पूजन के अवसर पर श्री बांके बिहारी मंदिर में घी के दीए जलाकर दीपावली मनाई
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : श्री राम जन्म स्थान अयोध्या नगरी मे 500 वर्षों बाद श्री राम मंदिर के निर्माण का भूमि पूजन देश के यशस्वी प्रधान मंत्री आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हिन्दू ह्रदय सम्राट योगी आदित्य नाथ तथा साधु संतो द्वारा किए जाने की खुशी में आज मंदिर श्री बांके बिहारी में महंत ललित गिरि गोस्वामी पंच दशनाम जूना अखाड़ा व बडखल विधायक श्रीमति सीमा त्रिखा ने घी के दीए जलाकर दीपावली मनाई। इस शुभ अवसर पर मंदिर को रंग बिरंगी रोशनी से भी खूब सजाया गया था। इस अवसर पर विधायक श्रीमति सीमा त्रिखा और महंत ललित गिरि गोस्वामी ने कहा कि पिछले 500 वर्षों से राम जन्म भूमि को लेकर विवाद चल रहा था अनगिनत रामभक्तों ने इस सर्घष में अपने प्राण गँवा दिए। आज करोडों हिंदुओं की धार्मिक आस्था के प्रतीक मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम जी का भव्य मंदिर बनाने की शुरुआत हुई जिससे की आज का दिन करोड़ों हिन्दुओं के लिए दीपावली से भी बड़ा उत्सव है। उन्होनें कहा कि हम कोरोना की वज़ह से नहीं जा सकते इस लिये सभी हिन्दुओं अपने घरों में, घर के बाहर,मंदिरों, मठों, अखाड़ों में दीपक प्रज्वलित कर के, घंटी, मंजीरे, नगाड़ा बजा कर जय श्री राम जी का उदघोष कर के अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। उन्होनें कहा कि हम हिंदुओं को कट्टर होना चाहिए सब से पहले हम हिन्दू हैं ऐसी धारणा हर हिन्दू की होनी चाहिए । जातिवाद, क्षेत्रवाद, भाषावाद, पार्टी वाद, ऊंच-नीच इन सब से ऊपर उठकर मैं हिन्दू हूँ बस ऐसी मानसिकता प्रत्येक हिन्दू की होनी चाहिए। श्री राम हमारे भगवान हैं, बाबर आक्रमणकारी मन्दिरों का विध्वंसक था जो लोग श्री राम जी को भगवान न मानकर बाबर को भगवान मानते हैं उन्हे हिन्दुस्तान मे रहने का कोई हक नहीं है ओर ओवैसी बंधुओं को जीने का कोई हक नहीं है।
महंत ललित गिरि गोस्वामी ने कहा कि मैं श्री सनातन धर्म सभा व जूना अखाड़ा की तरफ से हिन्दुस्तान के करोड़ों हिंदुओं को बधाई संदेश देता हूँ अपनी एकता बना कर रखें। प्रभु श्रीराम जी के चरणों मे अरदास करता हूँ कि आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी व योगी जी की दीर्घायु की कामना करता हूँ प्रभु इन की रक्षा करना ताकि यह साधु, संतो, हिंदुओं की रक्षा करते हुए प्रदेश और देश को ओर अधिक विकास शील बनायें। जय श्रीराम। इस अवसर पर सरपरस्त एन एल गौसांई,अशोक अरोड़ा,पंडित विनोद शास्त्री,पंडित मनीष दूबे,पीयूष गोस्वामी,रितेश गोस्वामी,हिमांक गोस्वामी,,संदीप गोस्वामी,उत्सव गौस्वामी,राजेश गोस्वामी,रवि हीरा,बन्नी सिंह,महिला मण्डल प्रधान मीनाक्षी गोस्वामी,प्रीति गोस्वामी,गीता गोस्वामी,चारू गोस्वामी,रेखा,शोभा दत्ता मौजूद थी।