Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : राजकीय महाविद्यालय, फ़रीदाबाद में प्राचार्य डॉ सी एस वशिष्ठ के निर्देशन में महारानी अहिल्याबाई होलकर की 300 वीं जयंती के अवसर पर हिन्दी विभाग के द्वारा भाषण-प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। हिन्दी विभाग की अध्यक्ष डॉ प्रतिभा चौहान कार्यक्रम की संयोजिका रही और विद्यार्थियों में भाषायी कौशल के विकास हेतु इस प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें समाज सुधार और शासन प्रबंधन में अहिल्याबाई होल्कर के योगदान को विषय चुना। डॉ.पूनम ने इस कार्यक्रम का कुशलतापूर्वक संचालन किया। डॉ. अमृता श्री, डॉ. ललित, डॉ. गीता, श्रीमती निशा ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। महाविद्यालय के 15 विद्यार्थियों ने महारानी अहिल्याबाई होलकर के जीवन और समाज में उनके योगदान पर महत्वपूर्ण वक्तव्य दिया। डॉ. प्रतिभा चौहान ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से विद्यार्थी अपने अतीत के गौरव से परिचित होते हैं, अपने इतिहास के उज्जवल पक्षों की जानकारी होती है जिस से हम हमें गर्वान्वित होते हैं और नई प्रेरणा से आगे बढ़ते हैं। कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों ने बंदे मातरम की गूंज के साथ हिंदी विभाग का आभार व्यक्त किया।