Connect with us

Faridabad NCR

“विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस” के उपलक्ष्य पर उपभोक्ताओं के अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में शिक्षकों एवं छात्रों को किया जागरूक

Published

on

Spread the love
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डीएवी शताब्दी महाविद्यालय, फरीदाबाद ने पंचनद रिसर्च इंस्टिट्यूट, फरीदाबाद के साथ मिलकर महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग एस.एफ.एस.और लीगल लिटरेसी सैल के सहयोग से प्रतिवर्ष 15 मार्च को मनाए जाने वाले “विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस” के उपलक्ष्य में एक वेबीनार का आयोजन किया। इसमें महाविद्यालय के शिक्षकों और छात्रों को उपभोक्ता के अधिकारों एवं कर्तव्यों से अवगत कराया गया। इस कार्यक्रम में कमला नेहरू कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रोफेसर और कंस्यूमर एक्टिविस्ट डॉक्टर शीतल कपूर के द्वारा बतौर मुख्य वक्ता व्याख्यान दिया गया। जेसी बोस यूनिवर्सिटी के मैनेजमेंट स्टडीज के चेयरमैन और पंचनद रिसर्च इंस्टीट्यूट फरीदाबाद के वाइस प्रेसिडेंट प्रोफ़ेसर आशुतोष निगम जी के द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की गई।कार्यक्रम का शुभारंभ गायत्री मंत्र के साथ किया गया। कॉलेज की कार्यकारी प्राचार्या डॉक्टर सविता भगत जी ने मुख्य वक्ता और अध्यक्ष महोदय का हार्दिक अभिनंदन करते हुए वेबीनार के विषय को वर्तमान परिस्थितियों के लिए अत्यंत उपयुक्त बताया । उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि आज के प्रतिस्पर्धात्मक युग में उपभोक्ताओं के लिए अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक होना अत्यंत आवश्यक है। मुख्य वक्ता प्रोफेसर शीतल कपूर जी ने अपने पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से उपभोक्ता संरक्षण कानून 1986 में आए संशोधनों की विस्तृत जानकारी देते हुए पुराने और नए कानून के बीच भिन्नता की भी व्याख्या की। प्रोफेसर कपूर ने अत्यंत विस्तार से छात्रों एवं शिक्षकों को उपभोक्ताओं के अधिकारों और कर्तव्यों की जानकारी दी। उन्होंने विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से उपभोक्ताओं को अपनी शिकायतों का समाधान प्राप्त करने के लिए उपयुक्त स्रोतों की भी जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रोफेसर आशुतोष निगम ने मुख्य वक्ता के विचारों से एकमत होते हुए उपभोक्ताओं को सजग और सचेत रहने की सलाह पर अपनी स्वीकृति दी।कार्यक्रम में महाविद्यालय के लीगल लिटरेसी सैल और इस वेबिनार की संयोजिका मिस रजनी टुटेजा के द्वारा मंच संचालन किया गया। छात्रों एवं शिक्षकों ने बड़े उत्साह के साथ मुख्य वक्ता से प्रश्न किए और अपनी शंकाओं का समाधान  भी प्राप्त किया। इस कार्यक्रम में 70 से भी अधिक लोगों ने भाग लिया। वेबीनार के अंत में वाणिज्य विभाग एसएफएस की असिस्टेंट प्रोफेसर और वेबीनार की संयोजिका डॉक्टर बिंदु रॉय ने धन्यवाद प्रस्ताव ज्ञापित किया। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आयोजित इस वेबिनार के सफलतापूर्वक संचालन में मिस्टर दिनेश कुमार और मिस्टर ई. एच.अंसारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com