Faridabad NCR
विश्व रंगमंच दिवस के अवसर पर जज्बा फाउंडेशन ने स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 27 मार्च। विश्व रंगमंच दिवस के अवसर पर समाजसेवी संस्था जज्बा फाउंडेशन फरीदाबाद के द्वारा नगर निगम फरीदाबाद को स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 में उच्च स्थान दिलाने के उद्देश्य से विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन विजयश्री एजुकेशनल सामाजिक ट्रस्ट के सहयोग किया गया। यह कार्यक्रम बल्लभगढ़ बस स्टैंड, टाउन पार्क सेक्टर-12 में आयोजित किया गया, जिसमें नाट्य मंचन के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
इस कार्यक्रम में संस्था के कलाकारों ने स्वच्छता, कचरा प्रबंधन, गीले एवं सूखे कचरे के सही निस्तारण तथा नागरिकों की इसमें भागीदारी जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए। इस माध्यम से स्थानीय नागरिकों को यह समझाया गया कि वे अपने घरों, मोहल्लों और सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखने में किस प्रकार योगदान दे सकते हैं और स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 में फरीदाबाद को शीर्ष स्थान दिलाने में अपनी भूमिका निभा सकते हैं।
जज्बा फाउंडेशन के चेयरमैन हिमांशु भट्ट ने लोगों को बताया कि स्वच्छता एप डाउनलोड कर शिकायत दर्ज कराना, कूड़ा प्रबंधन के सही तरीकों को अपनाना, सार्वजनिक स्थानों पर कचरा न फैलाना, घरों से गीले-सूखे कचरे को अलग-अलग देना आदि छोटे-छोटे प्रयासों से बड़ा परिवर्तन लाया जा सकता है। फरीदाबाद को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए प्रत्येक नागरिक की भागीदारी आवश्यक है। यह पहल सिर्फ नगर निगम की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर व्यक्ति को स्वच्छता का दूत बनना होगा। जज्बा फाउंडेशन आगे भी ऐसे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा ताकि फरीदाबाद को स्वच्छता सर्वेक्षण में शीर्ष स्थान दिलाया जा सके और शहर को स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ बनाया जा सके। कार्यक्रम को सफल बनाने में संभारए सोशल फॉउंडेशन, हरियाणा एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री, का सहयोग रहा।