Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : पुलिस कमिश्नर श्री ओ पी सिंह के दिशा निर्देश पर क्राइम ब्रांच एनआईटी ने नाजायज असला रखने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान ओमप्रकाश उर्फ ओपी निवासी भरतपुर राजस्थान हाल किराएदार सेक्टर 30 फरीदाबाद के रूप में हुई है।
प्रभारी क्राइम ब्रांच एनआईटी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी ने हथियार का वीडियो बनाकर अपने दोस्तों के साथ सोशल साइट के जरिए डाल दिया था। जो कि आरोपी का वीडियो सोशल साइट पर वायरल हो रहा था।
विशेष सूत्रों के माध्यम से पुलिस को इस बारे में जब सूचना मिली तो पुलिस ने आरोपी को थाना सेक्टर 31 एरिया से गिरफ्तार किया है।
तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से एक देसी पिस्तौल बरामद होने पर आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला थाना 31 में दर्ज किया गया है।
पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि वह शौकिया तौर पर इस देसी पिस्तौल को भरतपुर से खरीद कर लेकर आया था। शोकिया तौर पर उसने अपना हथियार के साथ वीडियो बनाकर दोस्तों के पास भेज दिया था।
आरोपी को पुलिस ने अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।