Nuh Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : हरियाणा सीएलपी के डिप्टी लीडर व नूह विधायक आफताब अहमद के नेतृत्व में जिला मेवात कांग्रेस ने महात्मा गांधी के बलिदान दिवस पर एक दिवसीय उपवास करने की घोषणा की है। नूह के गांधी पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने ये कार्यक्रम किया जा रहा है।
सीएलपी हरियाणा के डिप्टी लीडर आफताब अहमद ने बताया कि जिस गांधी ने मेवात को बसाने का काम किया आज के दौर में उनकी विचारधारा को मिटाने की कोशिश हो रही है जो गलत है।आज देश में दो विचारधाराएं हैं, एक गांधी की विचारधारा है, वो विचारधारा जिससे देश को आजादी मिली थी और दूसरी गोडसे की विचारधारा, जिससे गांधी जी की हत्या हुई थी।
विधायक आफताब अहमद ने कहा कि गांधीजी की विचारधारा को कोई ना हरा पाया था ना हरा सकता है, जब गांधी की विचारधारा को आजादी के वक़्त नहीं हरा पाए तो गोडसे ने उनकी हत्या कर दी थी।
आज उसी गोडसे की विचारधारा को पनपाने व गांधी की विचारधारा को मिटाने की कोशिश कुछ राजनैतिक दल कर रहे हैं।
आफताब अहमद ने कहा हमें उस विचारधारा को हराना है, जो हिंसा की विचारधारा की बात करती है।
विधायक आफताब अहमद ने कहा कि देश के लोकतंत्र से बड़ा कुछ नहीं है, और इसे बचाने के लिए हमें हर मुमकिन कोशिश करनी चाहिए ताकि देश का संविधान, लोकतंत्र व आवाम महफूज रह सके।
चौधरी आफताब अहमद विधायक ने कहा कि सुबह 10 बजे से शाम तीन बजे तक ये उपवास होगा।