Connect with us

Faridabad NCR

प. जवाहर लाल नेहरू राजकीय महाविद्यालय में महिला प्रकोष्ठ आरोहण द्वारा एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : प. जवाहर लाल नेहरू राजकीय महाविद्यालय में महिला प्रकोष्ठ आरोहण द्वारा एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का विषय था: महिलाओं के प्रति न्यायपरक एवं समान अधिकारपरक समाज की ओर — कानूनी सहायता एवं सुधार। मुख्य अतिथि श्री मंगलेश कुमार चौबे, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट – कानूनी सहायता फरीदाबाद (Chief Judicial magistrate – Legal Aid ) ने इस महत्वकांक्षी सेमिनार का उद्घाटन किया तथा मुख्य अतिथि के रूप में सेमिनार की विषय-वस्तु पर प्रकाश डाला। साथ ही श्रीमती अर्चना गोयल तथा श्रीमती मनमीत कौर, सहयोगी वक्ताओं ने महिला अधिकारों और दायित्वों तथा महिलाओं हेतु कानूनी सहायता के विभिन्न प्रावधानों के बारे में अवगत कराया।
सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एम. के. गुप्ता तथा महाविद्यालय काउंसिल के सदस्यों ने श्री मंगलेश कुमार
चौबे का स्वागत किया। डॉ. एम. के. गुप्ता ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त करते हुए आज के सन्दर्भ में महिलाओं के
लिए कानूनी सहायता के विभिन्न आयामों की चर्चा की और साथ ही इस आयोजन के लिए महिला प्रकोष्ठ की सराहना की। इस अवसर पर डॉ. नरेंद्र, डॉ. पवन शर्मा, डॉ. सरोज बाला, डॉ. मिनाक्षी भरद्वाज, डॉ. अरुण लेखा, डॉ. तरुण अरोड़ा तथा अन्य प्रबुद्ध प्राध्यापक उपस्थित थे। आरोहण की टीम से श्रीमती संवेदना, श्रीमती पायल, श्रीमती
निशा तेवतिया, श्रीमती रेनू तथा श्रीमती उमा शेखावत ने सक्रिय भूमिका निभाई।
सेमिनार की विशिष्टता मुख्य अतिथि श्री चौबे द्वारा सामाजिक समानता और न्याय-परक समानता की सरल व्याख्या
तथा भारतीय समाज में महिलाओं के लिए कानूनी एवं न्यायिक संबलों का सरल वर्णन था जिसे विद्यार्थियों एवं सभी
श्रोताओं ने खूब सराहा।
श्रीमती दीपिका कालोन ने सेमिनार का संचालन किया। महिला प्रकोष्ठ की समन्वय अधिकारी डॉ. नीर कँवल मणि
ने सभी अतिथियों, प्राचार्य महोदय तथा सभी विद्यार्थियों का धन्यवाद किया।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com