Faridabad NCR
सड़क सुरक्षा पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन
संगोष्ठी के मुख्य सत्र (तकनीकी सत्र) का आयोजन ऑफलाइन तथा ऑनलाइन दोनों माध्यमों से किया गया। जिस में विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों से कुल 110 शोधपत्र तथा 64 पोस्टर्स प्राप्त हुए।जिनमें से 25 प्राध्यापकों, शोधार्थियों व छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन माध्यमों से अपने शोधपत्रों का वाचन किया तथा इसी सत्र में 22 पोस्टर्स का प्रदर्शन तथा उन पर चर्चा भी की गयी। तकनीकी सत्र के मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित भारतीय मानक ब्यूरो के वैज्ञानिक डॉ. सुशान्त ने सड़क सुरक्षा हेतु वाहनों के विभिन्न उपकरणों के अनिवार्य मानकों पर विस्तार से चर्चा की तथा भारतीय मानक ब्यूरो के मोबाइल एप के विषय में भी जानकारी साझा की। सत्र के अध्यक्ष के रूप में संगोष्ठी में उपस्थित ‘स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, नई दिल्ली’ से प्रो. सुनील गुप्ता ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में सड़क सुरक्षा हेतु संगोष्ठी में उपस्थापित विभिन्न उपायों पर चर्चा की।
संगोष्ठी के समापन सत्र में एडीसी फरीदाबाद श्री सतवीर मान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे तथा उन्होंने सड़क सुरक्षा हेतु महाविद्यालय द्वारा किए जा रहे विभिन्न आयोजनों हेतु महाविद्यालय परिवार की सराहना की। इस अवसर पर ओमनी रोड सेफ्टी फाउंडेशन से श्री देवेन्द्र सिंह उपस्थित रहे। संगोष्ठी के आयोजन में संगोष्ठी समन्वयक डॉ. प्रोमिला काजल, सह-समन्वयक डॉ. सुदेश कुमार यादव, आयोजन सचिव डॉ. प्रतिभा चौहान, सह-सचिव श्री जोरावर सिंह, डॉ. नीर कँवल, डॉ. रश्मि तथा महाविद्यालय के कम्प्यूटर विभाग की टीम ने सक्रिय भूमिका निभाई। संगोष्ठी में कॉलेज कॉउंसिल के सदस्य डॉ. नरेन्द्र कुमार, डॉ. राजपाल, डॉ. नीर कँवल, डॉ. रुचिरा खुल्लर, डॉ. राजेन्द्र कुमार सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक तथा महाविद्यालय की एनसीसी तथा एनएसएस यूनिट के छात्र-छात्राएँ विशेष रूप से उपस्थित रहे। संगोष्ठी का सफल संचालन करते हुए डॉ. प्रतिभा चौहान ने तकनीकी सत्र को बखुबी आयोजित किया। डॉ. रुचिरा खुल्लर व डॉ नीर ने उपस्थित सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का महाविद्यालय परिवार की ओर से धन्यवाद ज्ञापन किया।