Faridabad NCR
महावीर इंटरनेशनल फाउंडेशन फरीदाबाद के सहयोग से एक दिवसीय टीबी स्क्रीनिंग एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 20 सितम्बर। भारत सरकार की 2025 तक टी बी मुक्त भारत की मुहिम को सफल बनाने के प्रयासों से भारतीय रैडक्रॉस सोसाइटी राष्ट्रीय मुख्यालय एवं हरियाणा राज्य शाखा के सँयुक्त तत्त्वावधान में जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष विक्रम सिंह एवं सचिव बिजेंद्र सौरोत के कुशल मार्गदर्शन में भाखरी औद्योगिक क्षेत्र, गली नंबर 2, श्री राम धर्म काटा के पीछे, डबुआ पाली रोड एन आई टी, फरीदाबाद में महावीर इंटरनेशनल सोशल फाउंडेशन फरीदाबाद के सहयोग से एक दिवसीय टीबी स्क्रीनिंग एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व विधान सभा सदस्य श्री नगेंदर भड़ाना ने कहा कि भारत सरकार का मुख्य उद्देश्य देश को टी बी मुक्त करना है। प्रधानमंत्री का विजन एक स्वस्थ भारत का निर्माण करना है और इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। हेल्थ चेकअप कैंप एवं स्क्रीनिंग कैंपों के माध्यम से लोगों में टी बी जैसी बीमारी का पता चलता है। जिसका समय रहते इलाज कराने में मदद मिलती है। इस शिविर का आयोजन महावीर इंटरनेशनल सोशल फाउंडेशन एवम स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से किया गया। डॉक्टर ऋचा बत्रा, उप सिविल सर्जन व डॉक्टर महेन्दर गोयल डी टी ओ फरीदाबाद ने बतौर विशिष्ट अतिथि शिविर का विधिवत रूप से शुभारम्भ किया। शिविर में 210 असहाय जन मानस की टीबी जाँच, एक्स रे, आँखों की जांच, मुफ्त दवाइयां, रक्तचाप, ब्लड शुगर, एच0आई0वी0, हुमोग्लोबिन की जांच की गई। उन्होंने रैडक्रॉस के इस मानव कल्याणकारी कदम की सराहना की और बताया कि मानव हित में कार्य करना अपने आप में बहुत ही शुकून की बात है। रैडक्रॉस मानवहित में कार्य करने वाली अंतराष्ट्रीय संस्था है। जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के सचिव बिजेंद्र सोरोत, उपाधीक्षक पुरषोत्तम सैनी व टी बी कॉर्डिनेटर मधु भाटिया ने बताया कि रैडक्रॉस के उद्देश्य स्वास्थ्य-सेवा-मित्रता को मद्देनजर रखते हुए इन शिविरों का आयोजन किया गया है। तेजिन्दर सिंह मेमोरियल चैरिटेबल सेंटर एचओडी डॉ. रमेश एवं उनकी टीम द्वारा एक्सरे, दवाईयां व आई वैन की व्यवस्था कराई गई। इस शिविर के सफल आयोजन मे उप चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रिचा बत्रा, डॉक्टर चेष्टा सिंह, डॉक्टर एल एस प्रेमी, ए एस पटवा पैट्रन रेडक्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद, प्रोजेक्ट मैनेजर सुशील कुमार, इंदरजीत सिंह, सतीश गुप्ता, पंकज गाँधी, तरुण रत्रा, पुनीत सतीजा, विक्रम फागना, श्रीमति विजय खन्ना ट्रस्टी तेजिन्दर सिंह मेमोरियल चैरिटेबल सेंटर, बी ऍम शर्मा व मनदीप चोपड़ा आदि ने सहयोग किया। इस जांच शिविर में स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ-साथ अस्पताल की टीम ने भी सहयोग किया।